Question :

यदि SURGICAL-STRIKE का कूट 13979313-129925 हो, तो METRO-TRAIN का कूट होगा।


A) 15295-29195
B) 45296-29195
C) 45295-29194
D) 15296-29195

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


यदि एक कूट भाषा में KINDLE को ELDNIK लिखा जाए, तो EXOTIC को किस प्रकार लिखा जाएगा?


A) EXIOTC
B) COXITE
C) CXOTIE
D) CITOXE

View Answer

Related Questions - 2


यदि ROSE के लिए कोड QSNPRTDF है, तो NOD के लिए कोड है।


A) OMNPCE
B) MONPCE
C) ECPONOM
D) SNUPOMDF

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश : नीचे प्रश्न में अक्षरों का एक समूह और उसके बाद अंकों/प्रतीकों के चार संयोजन (a), (b), (c) और (d) दिए हैं। आपको यह पता लगाना है कि निम्नलिखित अंकों/प्रतीक कोडिंग सिस्टम और शर्तों के आधार पर कौन-सा संयोजन अक्षरों के समूह का सही रुप से निरुपण करता है। उस संयोजन के अक्षरांक को उत्तर के रुप में दर्शाइए। 

 

अक्षर M A E K J R D W P F Q I U B H
अंक/प्रतीक कोड 9 1 2 3 % 4 5 8 δ 6 $ @ 7 ©

 

शर्ते - 

(i) पहला और दूसरा अक्षर व्यंजन हैं, तो दोनों को दूसरे अक्षर के कोड से कोड करना है।

(ii) पहला और तीसरा अक्षर दोनों स्वर हैं, तो दोनों को पहले अक्षर के कोड से कोड करना है।

(iii) पहला अक्षर एक स्वर है और अन्तिम अक्षर एक व्यंजन है, तो दोनों को # के रुप में कोड करना है।

 

प्रश्न - Q M I A W E 


A) 9 9 $ 1 5 2
B) 6 9 $ 1 5 2
C) # 9 $ 1 5 #
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश : नीचे स्तम्भ I में कुछ शब्द दिए गए हुए हैं एवं उन शब्दों के समतुल्य कुंजियाँ स्तम्भ II में दी गई हैं. कुंजियों का क्रम शब्दों में स्थित वर्णों के क्रम के अनुसार हो यह आवश्यक नहीं है, परन्तु शब्द में कुंजी उसी वर्ष के अनुसार है। ध्यानपूर्वक अध्ययन करने के बाद प्रश्न का उत्तर दें।

 

स्तम्भ I स्तम्भ II
 F L O U R  x n c a p
 T A P  k s d
 R O S E  c m r n
 L O T U S  s m c p x
 S A I L  K p t m

 

प्रश्न - कौन-सा अक्षर P का सूचक है?


A) k
B) s
C) c
D) d

View Answer

Related Questions - 5


यदि किसी सांकेतिक भाषा में BOARD को 53169 और NEAR को 2416 लिखा जाता है, तो NODE को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) 2394
B) 2894
C) 2934
D) 2694

View Answer