Question :

यदि SURGICAL-STRIKE का कूट 13979313-129925 हो, तो METRO-TRAIN का कूट होगा।


A) 15295-29195
B) 45296-29195
C) 45295-29194
D) 15296-29195

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


निर्देश : नीचे प्रत्येक प्रश्न में अंकों/प्रतीकों का एक समूह और उसके बाद अक्षरों के चार संयोजन (a), (b), (c) और (d) दिए गए हैं। निम्नलिखित कोडिंग सिस्टम और बाद में दी गई शर्तों के आधार पर आपको यह पता लगाना है कि कौन-सा संयोजन अंकों/प्रतीकों के समूह का सही निरुपण करता है। 

 

अक्षर अंक/प्रतीक कोड अक्षर अंक/प्रतीक कोड
 1 B © H
 # D 7 K
 $ E 2 T
 9 N 4 J
 8 I P
 6  V 3 F
 % R 5 A
 @ G    

 

शर्ते - 

(i) यदि समूह में पहला और अन्तिम तत्व दोनों विषम अंक हैं, तो दोनों को Y के रुप में कोड करना है।

(ii) यदि पहला तत्व एक प्रतीक और अन्तिम तत्व एक सम अंक है, तो पहले और अन्तिम तत्व के कोड परस्पर बदल दिए जाने हैं।

(iii) यदि पहला तत्व एक विषम अंक और अन्तिम तत्व एक प्रतीक है, तो दोनों को Z के रुप में कोडबद्ध करना है।

(iv) यदि पहला तत्व सम अंक और अन्तिम तत्व एक विषम अंक है, तो दोनों को विषम अंक के कोड से कोडबद्ध करना है।

 

प्रश्न - 8 % © 3 # 5


A) Y R H F D Y
B) A R H F D I
C) A R H F D A
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


यदि जल को भोजन, भोजन को वृक्ष, वृक्ष को आसमान, आसमान को कुआँ, कुएँ को तालाब कहा जाए, तो फल किस पर लगेंगे?


A) आसमान
B) भोजन
C) कुआँ
D) पेड़

View Answer

Related Questions - 3


एक निश्चित कोड प्रणाली में, PAPER को PERPA लिखा जाता है तथा SUBJECT को JECTSUB लिखा जाता है, तो COUNCIL के लिए कोड क्या होगा?


A) NCILCOU
B) LICNOUC
C) NCOUCIL
D) NLICUOC

View Answer

Related Questions - 4


यदि किसी सांकेतिक भाषा में MIND को KGLB और ARGUE को YPESC लिखा जाता है, तो DIAGRAM को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) GLPEYKB
B) BGYEPYK
C) LKBGYPK
D) BGYPYEK

View Answer

Related Questions - 5


एक निश्चित कूट भाषा में Bo Le Se का मतलब है। is that okay, Se Ni Di का मतलब है That was easy और Ne Pe Le का मतलब है What is this । उस भाषा में okay के लिए कूट शब्द क्या है?


A) Le
B) Se
C) Ne
D) Bo

View Answer