Question :

निर्देश : नीचे दिए गए प्रश्न में प्रयुक्त होने वाले अंकों के कोड निम्न प्रकार हैं।

 

अंक 7 3 5 0 2 1 6 4 9 8
कोड N H L T F D R Q G P

 

शर्ते -

(i) यदि किसी संख्या का प्रथम अंक सम हो एवं अन्तिम अंक विषम हो, तो उनका कोड क्रमशः $ एवं @ होगा।

(ii) यदि किसी संख्या का प्रथम अंक विषम हो तथा अन्तिम अंक सम हो, तो उनका कोड क्रमशः # एवं £ होगा।

(iii) यदि 0 के ठीक पहले एवं ठीक बाद एक विषम संख्या हो, तो 0 का कोड  होगा।

(iv) यदि 0 के ठीक पहले एवं ठीक बाद एक सम संख्या हो, तो 0 का कोड ↑ होगा।

(v) 0 को न तो सम संख्या माना जाएगा और न ही विषम।

उपरोक्त तथ्यों को ध्यान में रखते हुए नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।

 

प्रश्न - निम्नलिखित में से किस संख्या का कोड Q L P ↑ R N T होगा?


A) 4 5 7 0 6 8 0
B) 4 7 8 0 6 5 0
C) 6 5 8 0 4 7 0
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


यदि एक निश्चित कूट में RACKET को 813524 लिखा जाता है उस कूट में TRACK को कैसे लिखा जाएगा?


A) 81253
B) 41835
C) 48135
D) 28153

View Answer

Related Questions - 2


यदि किसी सांकेतिक भाषा में NAME को MOZBLNDF, PUN को OQTVMO लिखा जाता है, तो TALK को उसी सांकेतिक भाषा में कैसे लिखा जाएगा?  


A) SUZBKMJL
B) SUZBKMLT
C) SUZKBMLT
D) SUZKBIML

View Answer

Related Questions - 3


यदि हरे को पीला, पीले को सफेद, सफेद को लाल, लाल को बैंगनी और बैंगनी को काला कहा जाए, तो खरगोश का रंग कैसा होगा?


A) लाल
B) काला
C) हरा
D) सफेद

View Answer

Related Questions - 4


यदि A = 1 और LATE = 38, तो REBUT = ?


A) 65
B) 66
C) 64
D) 67

View Answer

Related Questions - 5


किसी भाषा में यदि CABBAGE को BBAHZFB के रुप में और BRINJAL को NKHBQMA के रुप में कोड किया जाता है, तो उसी भाषा में PUMPKIN को कैसे कोड किया जाएगा?


A) POOKTII
B) PKKTJII
C) PLLKTMM
D) PLLJTOO

View Answer