Question :

निर्देश : नीचे दिए गए प्रश्न में प्रयुक्त होने वाले अंकों के कोड निम्न प्रकार हैं।

 

अंक 7 3 5 0 2 1 6 4 9 8
कोड N H L T F D R Q G P

 

शर्ते -

(i) यदि किसी संख्या का प्रथम अंक सम हो एवं अन्तिम अंक विषम हो, तो उनका कोड क्रमशः $ एवं @ होगा।

(ii) यदि किसी संख्या का प्रथम अंक विषम हो तथा अन्तिम अंक सम हो, तो उनका कोड क्रमशः # एवं £ होगा।

(iii) यदि 0 के ठीक पहले एवं ठीक बाद एक विषम संख्या हो, तो 0 का कोड  होगा।

(iv) यदि 0 के ठीक पहले एवं ठीक बाद एक सम संख्या हो, तो 0 का कोड ↑ होगा।

(v) 0 को न तो सम संख्या माना जाएगा और न ही विषम।

उपरोक्त तथ्यों को ध्यान में रखते हुए नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।

 

प्रश्न - निम्नलिखित में से किस संख्या का कोड Q L P ↑ R N T होगा?


A) 4 5 7 0 6 8 0
B) 4 7 8 0 6 5 0
C) 6 5 8 0 4 7 0
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


यदि किसी सांकेतिक भाषा में PILOT को MFILQ लिखा जाता है, तो TRAIN को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) QOXFK
B) QUXLK
C) QODLK
D) QVDFK

View Answer

Related Questions - 2


किसी खास कोड भाषा में Bring the white Board को ka na di pa और White and black board को na di sa ra लिखा जाता है, तो इस कोड मों the कैसे लिखा जाएगा?


A) ka
B) pa
C) ka या pa
D) डाटा अपर्याप्त है

View Answer

Related Questions - 3


यदि किसी सांकेतिक भाषा में BOARD को CNBQE लिखा जाता है, तो CRIME को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) DSJNF
B) BQHLD
C) DQJLF
D) BSHND

View Answer

Related Questions - 4


किसी सांकेतिक भाषा में SOLID को WPSLPIMFHA लिखा गया है। सांकेतिक शब्द ATEXXQIBVO क्या दर्शाता है?


A) EAGER
B) WAFER
C) WAGER
D) WATER

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश : नीचे दिए गए प्रश्न में प्रयुक्त होने वाले अंकों के कोड निम्न प्रकार हैं।

 

अंक 7 3 5 0 2 1 6 4 9 8
कोड N H L T F D R Q G P

 

शर्ते -

(i) यदि किसी संख्या का प्रथम अंक सम हो एवं अन्तिम अंक विषम हो, तो उनका कोड क्रमशः $ एवं @ होगा।

(ii) यदि किसी संख्या का प्रथम अंक विषम हो तथा अन्तिम अंक सम हो, तो उनका कोड क्रमशः # एवं £ होगा।

(iii) यदि 0 के ठीक पहले एवं ठीक बाद एक विषम संख्या हो, तो 0 का कोड  होगा।

(iv) यदि 0 के ठीक पहले एवं ठीक बाद एक सम संख्या हो, तो 0 का कोड ↑ होगा।

(v) 0 को न तो सम संख्या माना जाएगा और न ही विषम।

उपरोक्त तथ्यों को ध्यान में रखते हुए नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।

 

प्रश्न - निम्नलिखित में से किस संख्या का कोड $ Q R L  H @ होगा? 


A) 8 4 5 6 0 3 7
B) 8 4 6 5 0 3 2
C) 6 4 7 5 0 3 1
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer