Question :

यदि किसी सांकेतिक भाषा में JNU को 101714132106 लिखा जाता है, तो PUSA को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) 1113171923052106
B) 1715122308150122
C) 1611210619080126
D) 1611012621061907

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


यदि किसी सांकेतिक भाषा में GECA को 8642 लिखा जाता है, तो HFBD को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) 9735
B) 7953
C) 7935
D) 5379

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश : नीचे स्तम्भ I में कुछ शब्द दिए गए हुए हैं एवं उन शब्दों के समतुल्य कुंजियाँ स्तम्भ II में दी गई हैं. कुंजियों का क्रम शब्दों में स्थित वर्णों के क्रम के अनुसार हो यह आवश्यक नहीं है, परन्तु शब्द में कुंजी उसी वर्ष के अनुसार है। ध्यानपूर्वक अध्ययन करने के बाद प्रश्न का उत्तर दें।

 

स्तम्भ I स्तम्भ II
 F L O U R  x n c a p
 T A P  k s d
 R O S E  c m r n
 L O T U S  s m c p x
 S A I L  K p t m

 

प्रश्न - कौन-सा अक्षर E का सूचक है? 


A) c
B) m
C) r
D) n

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश : स्तम्भ। में कुछ शब्द दिए गए हैं तथा इनके समतुल्यों को स्तम्भ II में दर्शाया गया है। कूटों में वर्णों का क्रम आवश्यक रुप से शब्दों में पाए जाने वाले वर्णक्रम जैसा नहीं है, जिसके वे सूचक हैं, परन्तु वही कूट उसी शब्द का सूचक है। दोनों स्तम्भों को ध्यानपूर्वक पढ़िए तथा प्रश्न का उत्तर दीजिए।

 

स्तम्भ I स्तम्भ II
 S B I  sa re ga
 R E D  ma pa ni
 A S D  ga da pa
 R I S  ma ga re

 

प्रश्न - S E R B I A का कूट ज्ञात कीजिए।


A) ga ni ma sa re da
B) ga ni ma pa re da
C) ga ma ni sa re da
D) pa ga re ma ni sa

View Answer

Related Questions - 4


एक विशिष्ट कोड भाषा में FEARS को HHCUU लिखा जाता है। इस कोड भाषा में STAIR को किस प्रकार लिखा जाएगा?


A) VWLTC
B) CLTUW
C) UWCLT
D) WCTLX

View Answer

Related Questions - 5


यदि किसी सांकेतिक भाषा में EXAMINATION को 125 लिखा जाता है, तो HARDWORK को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) 98
B) 86
C) 68
D) 89

View Answer