Question :

एक खास कोड भाषा में veny heny steny का अर्थ get out man, steny shomy shelt का अर्थ out of danger होता है। इस कोड भाषा में steny के लिए किस शब्द का इस्तेमाल किया गया है?


A) man
B) of
C) out
D) danger

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


निर्देश : नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर देने के लिए निम्नलिखित जानकारी को पढ़िए।

 

एक खास कोड में ze lo ka gi का कोड है

Must have save money, fe ka so ni का

कोड है he made good money, ni lo da so का कोड है he must be

Good और we so ze da का कोड है be good save grace

 

प्रश्न - good को कोड निम्न में से कौन-सा है? 


A) so
B) we
C) ze
D) lo

View Answer

Related Questions - 2


यदि किसी सांकेतिक भाषा में UNITY को FMRGB लिखा जाता है, तो TRANQUIL को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) GIZMJFRO
B) TZMFJROM
C) MJROIZBS
D) GMPFZROI

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश : नीचे प्रत्येक प्रश्न में अंकों/प्रतीकों का एक समूह और उसके बाद अक्षरों के चार संयोजन (a), (b), (c) और (d) दिए गए हैं। निम्नलिखित कोडिंग सिस्टम और बाद में दी गई शर्तों के आधार पर आपको यह पता लगाना है कि कौन-सा संयोजन अंकों/प्रतीकों के समूह का सही निरुपण करता है। 

 

अक्षर अंक/प्रतीक कोड अक्षर अंक/प्रतीक कोड
 1 B © H
 # D 7 K
 $ E 2 T
 9 N 4 J
 8 I P
 6  V 3 F
 % R 5 A
 @ G    

 

शर्ते - 

(i) यदि समूह में पहला और अन्तिम तत्व दोनों विषम अंक हैं, तो दोनों को Y के रुप में कोड करना है।

(ii) यदि पहला तत्व एक प्रतीक और अन्तिम तत्व एक सम अंक है, तो पहले और अन्तिम तत्व के कोड परस्पर बदल दिए जाने हैं।

(iii) यदि पहला तत्व एक विषम अंक और अन्तिम तत्व एक प्रतीक है, तो दोनों को Z के रुप में कोडबद्ध करना है।

(iv) यदि पहला तत्व सम अंक और अन्तिम तत्व एक विषम अंक है, तो दोनों को विषम अंक के कोड से कोडबद्ध करना है।

 

प्रश्न - 8 % © 3 # 5


A) Y R H F D Y
B) A R H F D I
C) A R H F D A
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


यदि किसी सांकेतिक भाषा में BOS को 257 और COW को 359 लिखा जाता है, तो BBC को उसी भाषा में कैसे लिका जाएगा?


A) 113
B) 221
C) 223
D) 213

View Answer

Related Questions - 5


यदि किसी सांकेतिक भाषा में TRAIN को 39*7% और MEAL को 4$*@ लिखा जाता है, तो ITEM को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) 7$34
B) 73$4
C) 79$4
D) 73*4

View Answer