Question :

किसी निश्चित कोड में MOTHER को ONHURF लिखा जाता है, उसी कोड में ANSWER को क्या लिखा जाएगा?


A) NBXSSE
B) NBWRRF
C) MAVSPE
D) NBWTRF

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


निर्देश : नीचे प्रश्न में अक्षरों का एक समूह और उसके बाद अंकों/प्रतीकों के चार संयोजन (a), (b), (c) और (d) दिए हैं। आपको यह पता लगाना है कि निम्नलिखित अंकों/प्रतीक कोडिंग सिस्टम और शर्तों के आधार पर कौन-सा संयोजन अक्षरों के समूह का सही रुप से निरुपण करता है। उस संयोजन के अक्षरांक को उत्तर के रुप में दर्शाइए। 

 

अक्षर M A E K J R D W P F Q I U B H
अंक/प्रतीक कोड 9 1 2 3 % 4 5 8 δ 6 $ @ 7 ©

 

शर्ते - 

(i) पहला और दूसरा अक्षर व्यंजन हैं, तो दोनों को दूसरे अक्षर के कोड से कोड करना है।

(ii) पहला और तीसरा अक्षर दोनों स्वर हैं, तो दोनों को पहले अक्षर के कोड से कोड करना है।

(iii) पहला अक्षर एक स्वर है और अन्तिम अक्षर एक व्यंजन है, तो दोनों को # के रुप में कोड करना है।

 

प्रश्न - U B H M E D


A) @ 7 © 9 2 4
B) # 7 © 9 2 #
C) 7 7 © 9 2 4
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश : स्तम्भ। में कुछ शब्द दिए गए हैं तथा इनके समतुल्यों को स्तम्भ II में दर्शाया गया है। कूटों में वर्णों का क्रम आवश्यक रुप से शब्दों में पाए जाने वाले वर्णक्रम जैसा नहीं है, जिसके वे सूचक हैं, परन्तु वही कूट उसी शब्द का सूचक है। दोनों स्तम्भों को ध्यानपूर्वक पढ़िए तथा प्रश्न का उत्तर दीजिए।

 

स्तम्भ I स्तम्भ II
 S B I  sa re ga
 R E D  ma pa ni
 A S D  ga da pa
 R I S  ma ga re

 

प्रश्न - R A I S E D का कूट ज्ञात कीजिए।


A) ma da re ga ni pa
B) ma ga re sa ni pa
C) ma da pa ga sa ni
D) sa re pa ni ga da

View Answer

Related Questions - 3


यदि किसी सांकेतिक भाषा में SUSTAIN को XYXZWBC और TRANSPIRE को ZDWCXJBDL लिखा जाता है, तो PRINT को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) JDCBZ
B) JBDZC
C) JDBCZ
D) JCBCZ

View Answer

Related Questions - 4


यदि किसी सांकेतिक भाषा में COMPUTER को LNBVQSFU लिखा जाता है, तो BULKHEAD को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) MVCILEBF
B) KTAILEBF
C) MTAGJEBF
D) KTAGJEBF

View Answer

Related Questions - 5


किसी कोड में MOUSE को PRUQC लिखा जाता है। इसी कोड में ‘SHIFT’ में कैसे लिखा जाएगा?


A) VJIDR
B) VKIDR
C) RKIVD
D) VIKRD

View Answer