Question :

यदि किसी सांकेतिक भाषा में FUN को HWP लिखा जाता है, तो उसी भाषा में TCFKQ के लिए कौन-सा शब्द लिखा जाएगा?  


A) REALER
B) RIDER
C) RADIO
D) ROMAN

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


निर्देश : नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में अक्षरों का एक समूह और उसके बाद अंकों/प्रतीकों के पाँच संयोजन (a), (b), (c) और (d) दिए गए हैं। आपको यह पता लगाना है कि नीचे दी गई अंक/प्रतीक कोडिंग व्यवस्था और उसके बाद दी गई शर्तों के आधार पर कौन-सा संयोजन अक्षरों के समूह का सही निरुपण करता है और उस संयोजन के अक्षरांक को उत्तर के रुप में दर्शाना है।

 

अक्षर P M A I D E J K F N Q B U W T
अंक/प्रतीक कोड 6 9 5 # 7 $ 1 % 2 @ 8 © 3 * 4

 

शर्ते -

(i) यदि पहला अक्षर व्यंजन है और अन्तिम अक्षर स्वर है, तो कोड बदले जाने हैं।

(ii) यदि पहला अक्षर स्वर है और अन्तिम अक्षर व्यंजन है, तो दोनों को स्वर के कोड द्वारा कोड करना है।

(iii) यदि पहला और अन्तिम अक्षर दोनों व्यंजन हैं, तो दोनों को अन्तिम अक्षर के कोड द्वारा कोड करना है।

 

प्रश्न - I N Q B W U


A) # @ 8 © * 3
B) 3 @ 8 © * #
C) # 8 @ * © 3
D) 3 # @ 8 © *

View Answer

Related Questions - 2


यदि किसी सांकेतिक भाषा में HEART को ‘@8531’ और FEAST को ‘#8541’ लिखा जाता है, तो उसी भाषा में ‘FARTHEST’ को कैसे लिखा जाएगा?


A) @8543#18
B) #5314@81
C) #531@841
D) 4531@845

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश : दिए गए प्रत्येक प्रश्न में संख्याओं का एक समूह दिया गया है। और उसके बाद प्रतीक/अक्षर संयोजनों के चार समूह (a), (b), (c) और (d) दिए गए हैं। संख्याओं को कोडों और नीचे दी गई शर्तो के अनुसार कोडीकृत किया जाना है। आपको यह पता लगाना है कि (a), (b), (c) और (d) में से कौन-सा संयोजन सही है, तद्नुसार अपना उत्तर दीजिए।

 

संख्याएँ 3 5 7 4 2 6 8 1 0 9
अक्षर/प्रतीक कोड * B E A @ F K % R M

 

शर्ते -

(i) यदि पहला और अन्तिम अंक विषम हो, तो दोनों को X के रुप में कोडीकृत किया जाएगा। 

(ii)  यदि पहला और अन्तिम अंक सम हो, तो दोनों को $ के रुप में कोडीकृत किया जाएगा।

(iii)  यदि अन्तिम अंक 0 हो, तो इसे # के रुप में कोडीकृत किया जाएगा।

 

प्रश्न - 4 8 7 6 9 2


A) $KEFM@
B) AKEFM@
C) AKEFM$
D) $KEFM$

View Answer

Related Questions - 4


यदि किसी सांकेतिक भाषा में BOARD को CNBQE लिखा जाता है, तो CRIME को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) DSJNF
B) BQHLD
C) DQJLF
D) BSHND

View Answer

Related Questions - 5


यदि किसी सांकेतिक भाषा में PRINCIPAL को MBOQSOMVW और TEACHER को FDVSZDB लिखा जाता है, तो CAPITAL को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) SVMOFVW
B) SVMODVW
C) BVMODVW
D) SVMIDVW

View Answer