Question :

यदि PALE को 2134 के रुप में कोडबद्ध किया जाता है और EARTH को 41590 के रुप में कोडबद्ध किया जाता है, तो PEARL को किस रुप में कोडबद्ध किया जाएगा?


A) 29530
B) 24153
C) 25413
D) 25430

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


यदि किसी सांकेतिक भाषा में HEART को @8531 और FEAST को #8541 लिखा जाता है, तो FARTHEST को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) @8543#18
B) #5314@81
C) #531@841
D) 4531@845

View Answer

Related Questions - 2


नीचे पहली पंक्ति में कुछ बड़े अक्षर दिए गए हैं और दूसरी पंक्ति में प्रत्येक अक्षर का एक अंक निर्धारित किया गया है, अंक और अक्षर एक-दूसरे के कूट हैं।

 

M O E A S J T Z
3 5 7 6 2 9 4 0

 

दिए गए अक्षर-समूह का सही संख्या-कूट चुनिए।

E A S T


A) 7 6 2 0
B) 7 6 2 3
C) 7 6 2 4
D) 7 6 2 5

View Answer

Related Questions - 3


यदि VICTORY को YLFWRUB के रुप में कूटबद्ध किया गया है, तो SUCCESS को कैसे कूटबद्ध किया जाएगा?


A) VXEEIVV
B) VXFFHVV
C) VYEEHVV
D) VYEFIVV

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश : दिए गए प्रत्येक प्रश्न में संख्याओं का एक समूह दिया गया है। और उसके बाद प्रतीक/अक्षर संयोजनों के चार समूह (a), (b), (c) और (d) दिए गए हैं। संख्याओं को कोडों और नीचे दी गई शर्तो के अनुसार कोडीकृत किया जाना है। आपको यह पता लगाना है कि (a), (b), (c) और (d) में से कौन-सा संयोजन सही है, तद्नुसार अपना उत्तर दीजिए।

 

संख्याएँ 3 5 7 4 2 6 8 1 0 9
अक्षर/प्रतीक कोड * B E A @ F K % R M

 

शर्ते -

(i) यदि पहला और अन्तिम अंक विषम हो, तो दोनों को X के रुप में कोडीकृत किया जाएगा। 

(ii)  यदि पहला और अन्तिम अंक सम हो, तो दोनों को $ के रुप में कोडीकृत किया जाएगा।

(iii)  यदि अन्तिम अंक 0 हो, तो इसे # के रुप में कोडीकृत किया जाएगा।

 

प्रश्न - 3 6 4 8 1 9 


A) * F A K % X
B) X F A K & M
C) * F A K % M
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


किसी भाषा में, यदि DIRECTOR को SCPHUQDD के रुप में और PRODUCER को SOFQDNVC के रुप में कोड किया जाता है, तो उसी भाषा में CUSTOMER को कैसे कोड किया जाएगा?


A) BVRUNNDS
B) SBFTNRPS
C) SDFVNTPU
D) SBFTMPRS

View Answer