Question :

निर्देश : नीचे स्तम्भ I में कुछ शब्द दिए गए हुए हैं एवं उन शब्दों के समतुल्य कुंजियाँ स्तम्भ II में दी गई हैं. कुंजियों का क्रम शब्दों में स्थित वर्णों के क्रम के अनुसार हो यह आवश्यक नहीं है, परन्तु शब्द में कुंजी उसी वर्ष के अनुसार है। ध्यानपूर्वक अध्ययन करने के बाद प्रश्न का उत्तर दें।

 

स्तम्भ I स्तम्भ II
 F L O U R  x n c a p
 T A P  k s d
 R O S E  c m r n
 L O T U S  s m c p x
 S A I L  K p t m

 

प्रश्न - कौन-सा अक्षर F का सूचक है?


A) p
B) c
C) a
D) x

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


एक निश्चित कोड भाषा में, job requires expertise को la nu si लिखा जाता है। expertise in area को li bo la लिखा जाता है तथा requires area inspection को si dm bo लिखा जाता है। इस कोड भाषा में inspection को किस प्रकार लिखा जाएगा?


A) si
B) या तो nu या si
C) या तो bo या si
D) dm

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश : नीचे प्रत्येक प्रश्न में अंकों/प्रतीकों का एक समूह और उसके बाद अक्षरों के चार संयोजन (a), (b), (c) और (d) दिए गए हैं। निम्नलिखित कोडिंग सिस्टम और बाद में दी गई शर्तों के आधार पर आपको यह पता लगाना है कि कौन-सा संयोजन अंकों/प्रतीकों के समूह का सही निरुपण करता है। 

 

अक्षर अंक/प्रतीक कोड अक्षर अंक/प्रतीक कोड
 1 B © H
 # D 7 K
 $ E 2 T
 9 N 4 J
 8 I P
 6  V 3 F
 % R 5 A
 @ G    

 

शर्ते - 

(i) यदि समूह में पहला और अन्तिम तत्व दोनों विषम अंक हैं, तो दोनों को Y के रुप में कोड करना है।

(ii) यदि पहला तत्व एक प्रतीक और अन्तिम तत्व एक सम अंक है, तो पहले और अन्तिम तत्व के कोड परस्पर बदल दिए जाने हैं।

(iii) यदि पहला तत्व एक विषम अंक और अन्तिम तत्व एक प्रतीक है, तो दोनों को Z के रुप में कोडबद्ध करना है।

(iv) यदि पहला तत्व सम अंक और अन्तिम तत्व एक विषम अंक है, तो दोनों को विषम अंक के कोड से कोडबद्ध करना है।

 

प्रश्न - © 8 1 4 3 


A) E I B J F P H
B) V I B J F P Y
C) E I B J F P #
D) H I B J F P E

View Answer

Related Questions - 3


यदि MAMMAL को 13-1-13-13-1-12 लिखा जाता है, तो समान कूट का उपयोग करके REPTILE को लिखा जाता है।


A) 18-5-16-20-9-12-5
B) 16-5-16-20-9-12-5
C) 18-5-16-20-9-5-12
D) 18-5-20-16-9-12-5

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश : प्रश्न में दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर दिए गए प्रश्न के उत्तर दीजिए।

 

यदि किसी सांकेतिक भाषा में good and bad को 725, one and all को 932 और this is good को 154 लिखा जाता है, तो one को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) 9
B) 3
C) 2
D) आँकड़े अपर्याप्त हैं

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश : दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़कर उस पर आधारित प्रश्न के उत्तर दीजिए। एक निश्चित कोड भाषा में,

 

Plot for all persons को fn bo dl sw लिखा जाता है

find the hidden plot को dl et ga nu लिखा जाता है

try and find out को ga yc mo zh लिखा जाता है

for the lock out को nu mp fn rv लिखा जाता है

(सभी कोड केवल द्वि-अक्षरीय कोड हैं)

 

प्रश्न - दी गई कोड भाषा में, for hidden plot का क्या कोड है?


A) in et dl
B) fn dl bo
C) ga bo fn
D) mp rv et

View Answer