Question :

निर्देश : नीचे स्तम्भ I में कुछ शब्द दिए गए हुए हैं एवं उन शब्दों के समतुल्य कुंजियाँ स्तम्भ II में दी गई हैं. कुंजियों का क्रम शब्दों में स्थित वर्णों के क्रम के अनुसार हो यह आवश्यक नहीं है, परन्तु शब्द में कुंजी उसी वर्ष के अनुसार है। ध्यानपूर्वक अध्ययन करने के बाद प्रश्न का उत्तर दें।

 

स्तम्भ I स्तम्भ II
 F L O U R  x n c a p
 T A P  k s d
 R O S E  c m r n
 L O T U S  s m c p x
 S A I L  K p t m

 

प्रश्न - कौन-सा अक्षर F का सूचक है?


A) p
B) c
C) a
D) x

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


यदि बरसात को जल, जल को सड़क, सड़क को बादल, बादल को आकाश, आकाश को समुद्र और समुद्र को पगडण्डी कहा जाए, तो वायुयान कहाँ उड़ेगा?


A) बादल
B) समुद्र
C) सड़क
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश : स्तम्भ। में कुछ शब्द दिए गए हैं तथा इनके समतुल्यों को स्तम्भ II में दर्शाया गया है। कूटों में वर्णों का क्रम आवश्यक रुप से शब्दों में पाए जाने वाले वर्णक्रम जैसा नहीं है, जिसके वे सूचक हैं, परन्तु वही कूट उसी शब्द का सूचक है। दोनों स्तम्भों को ध्यानपूर्वक पढ़िए तथा प्रश्न का उत्तर दीजिए।

 

स्तम्भ I स्तम्भ II
 S B I  sa re ga
 R E D  ma pa ni
 A S D  ga da pa
 R I S  ma ga re

 

प्रश्न - S E R B I A का कूट ज्ञात कीजिए।


A) ga ni ma sa re da
B) ga ni ma pa re da
C) ga ma ni sa re da
D) pa ga re ma ni sa

View Answer

Related Questions - 3


किसी कोड भाषा में PRIVATE को 1234567 एवं RISK को 2398 के रुप में लिखा जाता है। इसी कोड भाषा में RIVETS को कैसे लिखा जाएगा?


A) 687543
B) 234769
C) 496321
D) 234698

View Answer

Related Questions - 4


यदि किसी सांकेतिक भाषा में come again को ho na, come over here को pa na ta और over and above को ki ta ja लिखा जाता है, तो here को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) pa
B) na
C) ta
D) ja

View Answer

Related Questions - 5


यदि किसी सांकेतिक भाषा में GO को FHNP लिखा जाता है, तो SUN को उसी सांकेतिक भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) RTTOMV
B) RTTOVM
C) RTTVOM
D) RTTVMO

View Answer