Question :

यदि किसी सांकेतिक भाषा में UNITY को FMRGB लिखा जाता है, तो TRANQUIL को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) GIZMJFRO
B) TZMFJROM
C) MJROIZBS
D) GMPFZROI

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


निम्नलिखित कोड और की का प्रयोग करके दिए गए कोडित शब्द को विकोडित कीजिए।

 

कोड L X P Z J Y Q M N B
की b a e s p r h i g t

 

कोडित शब्द  - Z B Y X M N Q B


A) s t r a i g h t
B) s t r u g g l e
C) s t r e n g t h
D) h e i g h t

View Answer

Related Questions - 2


एक विशिष्ट कोड भाषा में, ROADS को 57 तथा HORN को 55 लिखा जाता है इस कोड भाषा में BLOW को किस प्रकार लिखा जाएगा?


A) 46
B) 48
C) 47
D) 52

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश : दिए गए प्रत्येक प्रश्न में अक्षरों का एक समूह और उसके बाद अंकों/प्रतीकों के चार संयोजन (a), (b), (c) और (d) दिए गए हैं। निम्नलिखित कोडिंग सिस्टम और शर्तो के आधार पर आपको पता लगाना है कि कौन-सा संयोजन (a), (b), (c) और (d) अक्षर-समूह को सही ढंग से निरुपित करता है और उस संयोजन के नम्बर को अपने उत्तर के रुप मे दिखाना है। 

 

अक्षर अंक/प्रतीक कोड अक्षर अंक/प्रतीक कोड
 P 1 I 8
  M  7 V ©
 A 2 U 4
 D δ H @
 E % J 5
   K   $ W 9
 Q 3 H 6
 T #    

 

शर्ते - 

(i) यदि समूह में पहला और अन्तिम अक्षर स्वर हैं, तो उनके कोड परस्पर बदले जाएँगे।

(ii) यदि पहला अक्षर व्यंजन और अन्तिम अक्षर स्वर हो, तो दोनों को उस व्यंजन के कोड से कोडबद्ध किया जाएगा।

(iii)  यदि पहला अक्षर स्वर और अन्तिम अक्षर व्यंजन हो, तो दोनों को * कोड दिया जाएगा।

 

प्रश्न - I P U T Q K


A) ★ 1 4 # 3 ★
B) 8 1 4 # 3 $
C) $ 1 4 # 3 8
D) 8 1 4 # 3 8

View Answer

Related Questions - 4


यदि किसी सांकेतिक भाषा में open the door को ka te jo, door is closed को jo pa ma और this is good को la ra pa लिखा जाता है, तो closed को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) me
B) pa
C) ja
D) ka

View Answer

Related Questions - 5


यदि किसी सांकेतिक भाषा में SOLDIER को JFSCRNK लिखा जाता है, तो GENIOUS को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) PVTHHFO
B) PUTHFDM
C) PVTHMDF
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer