Question :

यदि ROSE को कूट भाषा में TQUG लिखा जाता है, तो BLUE को कैसे लिखेंगे?


A) DNWG
B) DMQP
C) DMVF
D) CDGF

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


निर्देश : नीचे दिए गए प्रश्न में प्रयुक्त होने वाले अंकों के कोड निम्न प्रकार हैं।

 

अंक 7 3 5 0 2 1 6 4 9 8
कोड N H L T F D R Q G P

 

शर्ते -

(i) यदि किसी संख्या का प्रथम अंक सम हो एवं अन्तिम अंक विषम हो, तो उनका कोड क्रमशः $ एवं @ होगा।

(ii) यदि किसी संख्या का प्रथम अंक विषम हो तथा अन्तिम अंक सम हो, तो उनका कोड क्रमशः # एवं £ होगा।

(iii) यदि 0 के ठीक पहले एवं ठीक बाद एक विषम संख्या हो, तो 0 का कोड  होगा।

(iv) यदि 0 के ठीक पहले एवं ठीक बाद एक सम संख्या हो, तो 0 का कोड ↑ होगा।

(v) 0 को न तो सम संख्या माना जाएगा और न ही विषम।

उपरोक्त तथ्यों को ध्यान में रखते हुए नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।

 

प्रश्न - संख्या 7 6 2 0 4 8 6 का कोड क्या होगा?


A) £ R F ↑ Q P #
B) # R F ↑ Q P £
C) # R F ★ Q P £
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


यदि किसी सांकेतिक भाषा में come again को ho na, come over here को pa na ta और over and above को ki ta ja लिखा जाता है, तो here को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) pa
B) na
C) ta
D) ja

View Answer

Related Questions - 3


यदि किसी सांकेतिक भाषा में GOAL को 5139 और LAME को 9327 लिखा जाता है, तो MOLE को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) 2197
B) 2917
C) 3197
D) 2157

View Answer

Related Questions - 4


यदि चाँद को समुद्र कहा जाता है, समुद्र को पानी कहा जाता है, पानी को हवा कहा जाता है, हवा को सूरज कहा जाता है और सूरज को नदी कहा जाता है, तो हमें प्रकाश और गर्मी कौन देता/देती है?


A) समुद्र
B) पानी
C) सूर्य
D) नदी

View Answer

Related Questions - 5


यदि ROME को MORE लिखा जाता है, तो DARE को क्या लिखा जाएगा?


A) RDEA
B) RAED
C) RDAE
D) RADE

View Answer