Question :

यदि ROSE को कूट भाषा में TQUG लिखा जाता है, तो BLUE को कैसे लिखेंगे?


A) DNWG
B) DMQP
C) DMVF
D) CDGF

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


यदि किसी सांकेतिक भाषा में GECA को 8642 लिखा जाता है, तो HFBD को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) 9735
B) 7953
C) 7935
D) 5379

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश : दिए गए प्रत्येक प्रश्न में संख्याओं का एक समूह दिया गया है। और उसके बाद प्रतीक/अक्षर संयोजनों के चार समूह (a), (b), (c) और (d) दिए गए हैं। संख्याओं को कोडों और नीचे दी गई शर्तो के अनुसार कोडीकृत किया जाना है। आपको यह पता लगाना है कि (a), (b), (c) और (d) में से कौन-सा संयोजन सही है, तद्नुसार अपना उत्तर दीजिए।

 

संख्याएँ 3 5 7 4 2 6 8 1 0 9
अक्षर/प्रतीक कोड * B E A @ F K % R M

 

शर्ते -

(i) यदि पहला और अन्तिम अंक विषम हो, तो दोनों को X के रुप में कोडीकृत किया जाएगा। 

(ii)  यदि पहला और अन्तिम अंक सम हो, तो दोनों को $ के रुप में कोडीकृत किया जाएगा।

(iii)  यदि अन्तिम अंक 0 हो, तो इसे # के रुप में कोडीकृत किया जाएगा।

 

प्रश्न - 7 1 3 5 4 0 


A) X % * B A #
B) E % * B A #
C) E % B A R
D) X % * B A R

View Answer

Related Questions - 3


यदि ROSE के लिए कोड QSNPRTDF है, तो NOD के लिए कोड है।


A) OMNPCE
B) MONPCE
C) ECPONOM
D) SNUPOMDF

View Answer

Related Questions - 4


यदि एक कोड भाषा में BAD को YZW तथा SAID को HZRW लिखा जाता है, तो उसी भाषा में LIFE को क्या लिखा जाएगा?


A) ORUV
B) OSUV
C) OQVU
D) ORVW

View Answer

Related Questions - 5


किसी कोड (कुंजी) में SUNDAY को YADNUS लिखा जाता है, तो ‘CREATION’ कैसे लिखेंगे?


A) IONTEARC
B) INOTAERL
C) NOITAERC
D) ERCITANO

View Answer