Question :

निर्देश : नीचे प्रत्येक प्रश्न में अंकों/प्रतीकों का एक समूह और उसके बाद अक्षरों के चार संयोजन (a), (b), (c) और (d) दिए गए हैं। निम्नलिखित कोडिंग सिस्टम और बाद में दी गई शर्तों के आधार पर आपको यह पता लगाना है कि कौन-सा संयोजन अंकों/प्रतीकों के समूह का सही निरुपण करता है। 

 

अक्षर अंक/प्रतीक कोड अक्षर अंक/प्रतीक कोड
 1 B © H
 # D 7 K
 $ E 2 T
 9 N 4 J
 8 I P
 6  V 3 F
 % R 5 A
 @ G    

 

शर्ते - 

(i) यदि समूह में पहला और अन्तिम तत्व दोनों विषम अंक हैं, तो दोनों को Y के रुप में कोड करना है।

(ii) यदि पहला तत्व एक प्रतीक और अन्तिम तत्व एक सम अंक है, तो पहले और अन्तिम तत्व के कोड परस्पर बदल दिए जाने हैं।

(iii) यदि पहला तत्व एक विषम अंक और अन्तिम तत्व एक प्रतीक है, तो दोनों को Z के रुप में कोडबद्ध करना है।

(iv) यदि पहला तत्व सम अंक और अन्तिम तत्व एक विषम अंक है, तो दोनों को विषम अंक के कोड से कोडबद्ध करना है।

 

प्रश्न - 6 % @ 9 # 3 


A) V R G N D F
B) F R G N D F
C) Y R G N D F
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


यदि अंग्रेजी वर्णक्रम में प्रत्येक वर्ण को समसंख्यक मान जैसे- A = 2, B = 4 आदि दिया जाए, जो LADY शब्द को इसी प्रकार कूटबद्ध करने पर उसके वर्णों का कुल मान क्या होगा?


A) 84
B) 82
C) 74
D) 72

View Answer

Related Questions - 2


यदि किसी सांकेतिक भाषा में EARTH को IUSBF लिखा जाता है, तो GLOBE को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) HMPCF
B) FMPCH
C) FPMCH
D) FCPMH

View Answer

Related Questions - 3


यदि किसी सांकेतिक भाषा में MOON को 4665 लिखा जाता है, तो उसी सांकेतिक भाषा में PKTU को क्या लिखा जाएगा?


A) 7334
B) 7332
C) 7223
D) 6223

View Answer

Related Questions - 4


यदि किसी सांकेतिक भाषा में JOURNEY को TNISZFO लिखा जाता है, तो उसी भाषा में BONDING को किस प्रकार लिखा जाएगा?


A) ANMEHOJ
B) MNAEHOJ
C) MNAEJOHJ
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


यदि किसी सांकेतिक भाषा में DEAF को 3587 और FILE को 7465 लिखा जाता है, तो IDEAL को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) 48536
B) 43568
C) 63548
D) 43586

View Answer