Question :

निर्देश : नीचे प्रत्येक प्रश्न में अंकों/प्रतीकों का एक समूह और उसके बाद अक्षरों के चार संयोजन (a), (b), (c) और (d) दिए गए हैं। निम्नलिखित कोडिंग सिस्टम और बाद में दी गई शर्तों के आधार पर आपको यह पता लगाना है कि कौन-सा संयोजन अंकों/प्रतीकों के समूह का सही निरुपण करता है। 

 

अक्षर अंक/प्रतीक कोड अक्षर अंक/प्रतीक कोड
 1 B © H
 # D 7 K
 $ E 2 T
 9 N 4 J
 8 I P
 6  V 3 F
 % R 5 A
 @ G    

 

शर्ते - 

(i) यदि समूह में पहला और अन्तिम तत्व दोनों विषम अंक हैं, तो दोनों को Y के रुप में कोड करना है।

(ii) यदि पहला तत्व एक प्रतीक और अन्तिम तत्व एक सम अंक है, तो पहले और अन्तिम तत्व के कोड परस्पर बदल दिए जाने हैं।

(iii) यदि पहला तत्व एक विषम अंक और अन्तिम तत्व एक प्रतीक है, तो दोनों को Z के रुप में कोडबद्ध करना है।

(iv) यदि पहला तत्व सम अंक और अन्तिम तत्व एक विषम अंक है, तो दोनों को विषम अंक के कोड से कोडबद्ध करना है।

 

प्रश्न - 6 % @ 9 # 3 


A) V R G N D F
B) F R G N D F
C) Y R G N D F
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


निर्देश : प्रश्न में दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर दिए गए प्रश्न के उत्तर दीजिए।

 

यदि किसी सांकेतिक भाषा में pit ne का अर्थ है come here, na ta ja का अर्थ है come and go और ja sa re का अर्थ है you and me तो उस भाषा में ta का क्य अर्थ है?


A) come
B) and
C) here
D) go

View Answer

Related Questions - 2


यदि किसी सांकेतिक भाषा में MOON को 4665 लिखा जाता है, तो उसी सांकेतिक भाषा में PKTU को क्या लिखा जाएगा?


A) 7334
B) 7332
C) 7223
D) 6223

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश : नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर देने के लिए निम्नलिखित जानकारी को पढ़िए।

 

एक खास कोड में ze lo ka gi का कोड है

Must have save money, fe ka so ni का

कोड है he made good money, ni lo da so का कोड है he must be

Good और we so ze da का कोड है be good save grace

 

प्रश्न - must का कोड निम्न में से कौन-सा है?


A) so
B) da
C) lo
D) ni

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश : निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और दिए गए प्रश्न के उत्तर दीजिए।

 

“tradition festival iconic” को ‘8X 9J 6XJ’ के रुप में कूटबद्ध किया जाता है।

“aesthetic recreate vibe” को ‘8E 9VJ 4W’ के रुप में कूटबद्ध किया जाता है।

“creative emerging shine” को ‘8NO 5K 8C’ के रुप में कूटबद्ध किया जाता है।

 

प्रश्न - ‘Ideal Journey’ का कूट क्या हो सकता है? 


A) 5WC 7T
B) 5FB 7T
C) 5WC 7V
D) 5WB 7T

View Answer

Related Questions - 5


यदि किसी सांकेतिक भाषा में WHEN को VGFO लिखा जाता है, तो POLICE को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) ONKHBD
B) ONKJDF
C) OPKJBF
D) QPMHBD

View Answer