Question :

यदि विशिष्ट कोड भाषा में, FRAME को OUGVH लिखा जाता है तथा STONY को IVUXU लिखा जाता है। इस कोड भाषा में RESTS को किस प्रकार लिखा जाएगा?


A) CBYIT
B) ABDHS
C) EAZHS
D) EAZIT

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


यदि किसी सांकेतिक भाषा में ROAD को WTFI लिखा जाता है, तो उसी भाषा में GJFY के लिए कौन-सा शब्द लिखा जाएगा?  


A) BEAT
B) LATE
C) TAKE
D) REAP

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश : दिए गए प्रत्येक प्रश्न में अक्षरों का एक समूह और उसके बाद अंकों/प्रतीकों के चार संयोजन (a), (b), (c) और (d) दिए गए हैं। निम्नलिखित कोडिंग सिस्टम और शर्तो के आधार पर आपको पता लगाना है कि कौन-सा संयोजन (a), (b), (c) और (d) अक्षर-समूह को सही ढंग से निरुपित करता है और उस संयोजन के नम्बर को अपने उत्तर के रुप मे दिखाना है। 

 

अक्षर अंक/प्रतीक कोड अक्षर अंक/प्रतीक कोड
 P 1 I 8
  M  7 V ©
 A 2 U 4
 D δ H @
 E % J 5
   K   $ W 9
 Q 3 H 6
 T #    

 

शर्ते - 

(i) यदि समूह में पहला और अन्तिम अक्षर स्वर हैं, तो उनके कोड परस्पर बदले जाएँगे।

(ii) यदि पहला अक्षर व्यंजन और अन्तिम अक्षर स्वर हो, तो दोनों को उस व्यंजन के कोड से कोडबद्ध किया जाएगा।

(iii)  यदि पहला अक्षर स्वर और अन्तिम अक्षर व्यंजन हो, तो दोनों को * कोड दिया जाएगा।

 

प्रश्न - I P U T Q K


A) ★ 1 4 # 3 ★
B) 8 1 4 # 3 $
C) $ 1 4 # 3 8
D) 8 1 4 # 3 8

View Answer

Related Questions - 3


एक विशिष्ट कोड भाषा में BRAIN को CSBJO लिखा जाता है। तब, इस कोड भाषा में MAKER को किस प्रकार लिखा जाएगा?


A) BNLFS
B) NBLFS
C) FSLBN
D) NBLFT

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश : दिए गए प्रत्येक प्रश्न में संख्याओं का एक समूह दिया गया है। और उसके बाद प्रतीक/अक्षर संयोजनों के चार समूह (a), (b), (c) और (d) दिए गए हैं। संख्याओं को कोडों और नीचे दी गई शर्तो के अनुसार कोडीकृत किया जाना है। आपको यह पता लगाना है कि (a), (b), (c) और (d) में से कौन-सा संयोजन सही है, तद्नुसार अपना उत्तर दीजिए।

 

संख्याएँ 3 5 7 4 2 6 8 1 0 9
अक्षर/प्रतीक कोड * B E A @ F K % R M

 

शर्ते -

(i) यदि पहला और अन्तिम अंक विषम हो, तो दोनों को X के रुप में कोडीकृत किया जाएगा। 

(ii)  यदि पहला और अन्तिम अंक सम हो, तो दोनों को $ के रुप में कोडीकृत किया जाएगा।

(iii)  यदि अन्तिम अंक 0 हो, तो इसे # के रुप में कोडीकृत किया जाएगा।

 

प्रश्न - 5 4 6 8 3 9 


A) X A F K * ×
B) X A F K * M
C) B A F K * X
D) B A F K * M

View Answer

Related Questions - 5


यदि किसी सांकेतिक भाषा में BROUGHT को PSCTVJI लिखा जाता है, तो HEARING को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) BFIQIPK
B) IFBQIPK
C) BFIQKPI
D) BFIQHOJ

View Answer