Question :

किसी कोड में FRACTION को FNAITCOR के रुप में लिखा जाता है, तो उसी कोड में QUANTITATIVE को कैसे लिखा जाएगा?


A) QTNAVIAITETU
B) QIATAETUTNVI
C) QTEATUIAVITION
D) QEAITATITNVU

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


निर्देश : नीचे दिए गए प्रश्न में प्रयुक्त होने वाले अंकों के कोड निम्न प्रकार हैं।

 

अंक 7 3 5 0 2 1 6 4 9 8
कोड N H L T F D R Q G P

 

शर्ते -

(i) यदि किसी संख्या का प्रथम अंक सम हो एवं अन्तिम अंक विषम हो, तो उनका कोड क्रमशः $ एवं @ होगा।

(ii) यदि किसी संख्या का प्रथम अंक विषम हो तथा अन्तिम अंक सम हो, तो उनका कोड क्रमशः # एवं £ होगा।

(iii) यदि 0 के ठीक पहले एवं ठीक बाद एक विषम संख्या हो, तो 0 का कोड  होगा।

(iv) यदि 0 के ठीक पहले एवं ठीक बाद एक सम संख्या हो, तो 0 का कोड ↑ होगा।

(v) 0 को न तो सम संख्या माना जाएगा और न ही विषम।

उपरोक्त तथ्यों को ध्यान में रखते हुए नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।

 

प्रश्न - संख्या 3 6 2 5 0 0 9 8 का कोड क्या होगा? 


A) # R F L ★ ★ G £
B) $ R F K L T T G @
C) # R F L T T G £
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


यदि कूट में INDUS को 03865 लिखते हैं, TENNIS को 243305 लिखते हैं, तो STUDENT को कैसे लिखा जाएगा?


A) 5648324
B) 5642832
C) 5268432
D) 5628342

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश : निम्नलिखित जानकारी का अध्ययन कर दिए गए प्रश्न के उत्तर दीजिए।

 

किसी सांकेतिक भाषा में rural and urban divide को na ku zu la लिखा जाता है। gap in rural infrastructure को kt la vm pi लिखा जाता है। urban planning more important को ti na cu bu लिखा जाता है। more divide than gap को pi cu dm zu लिखा जाता है। (सभी कोड केवल दो अक्षरों के है)

 

प्रश्न - दी गई कूट भाषा में infrastructure के लिए कौन-सा कोड प्रयुक्त किया गया है?


A) zu
B) na
C) kt या vm
D) pi

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश : दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक अध्ययन कर उस पर आधारित प्रश्न के उत्तर दीजिए। एक निश्चित कोड भाषा में,

 

Updated contacts early morning को tp bt cr uk लिखा जाता है। contacts added after creation को rj uk mb ra लिखा जाता है। early creation require expertise को mb vs de tp लिखा जाता है। require updated information now को de at gw bt लिखा जाता है। (सभी कोड द्वि-अक्षरीय कोड हैं)

 

प्रश्न - निम्न में से कौन-सा दी गई कोड भाषा में, updated creation के कोड को प्रदर्शित करता है? 


A) bt vs
B) nib bt
C) rj tp
D) vs rj

View Answer

Related Questions - 5


यदि किसी सांकेतिक भाषा में DESIRABLE को JTFEQFMCB लिखा जाता है, तो DIMENSION को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) FNJEMTJPO
B) ENJEOOPJT
C) FNJEMOPJT
D) EJNFMOPJT

View Answer