Question :

यदि किसी सांकेतिक भाषा में EARTH को IUSBF लिखा जाता है, तो GLOBE को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) HMPCF
B) FMPCH
C) FPMCH
D) FCPMH

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


किसी भाषा में REKHA को NOPST, RESHAM को NOHSTQ और SHYAM को HSLTQ लिखा जाता है, तो SHAME को कैसे लिखा जाएगा?


A) SQTOH
B) GTSOM
C) RSTQO
D) HTSOQ

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश : दिए गए प्रत्येक प्रश्न में संख्याओं का एक समूह दिया गया है। और उसके बाद प्रतीक/अक्षर संयोजनों के चार समूह (a), (b), (c) और (d) दिए गए हैं। संख्याओं को कोडों और नीचे दी गई शर्तो के अनुसार कोडीकृत किया जाना है। आपको यह पता लगाना है कि (a), (b), (c) और (d) में से कौन-सा संयोजन सही है, तद्नुसार अपना उत्तर दीजिए।

 

संख्याएँ 3 5 7 4 2 6 8 1 0 9
अक्षर/प्रतीक कोड * B E A @ F K % R M

 

शर्ते -

(i) यदि पहला और अन्तिम अंक विषम हो, तो दोनों को X के रुप में कोडीकृत किया जाएगा। 

(ii)  यदि पहला और अन्तिम अंक सम हो, तो दोनों को $ के रुप में कोडीकृत किया जाएगा।

(iii)  यदि अन्तिम अंक 0 हो, तो इसे # के रुप में कोडीकृत किया जाएगा।

 

प्रश्न - 7 6 5 0 8 2


A) E F B # K @
B) X F B R K @
C) E F B R K @
D) E F B R # K

View Answer

Related Questions - 3


यदि किसी सांकेतिक भाषा में no more food को ta ka da और more than that को sa pa ka लिखा जाता है, तो that को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) sa
B) ka
C) sa या pa
D) उपरोक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


यदि किसी सांकेतिक भाषा में UNITY को FMRGB लिखा जाता है, तो TRANQUIL को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) GIZMJFRO
B) TZMFJROM
C) MJROIZBS
D) GMPFZROI

View Answer

Related Questions - 5


यदि किसी सांकेतिक भाषा में JAPAN को 9015013 लिखा जाता है, तो INDIA को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) 831308
B) 914941
C) 813380
D) 813308

View Answer