निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो शब्द दिए गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार सम्बन्धित हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए शब्द तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक शब्द के बीच में भी हैं, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।
चर्मकार : चमड़ा : : बढ़ई : ?
A) फर्नीचर
B) लकड़ी
C) हथौड़ी
D) कुर्सी
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
जिस प्रकार खाड़ी का सम्बन्ध भूमि से है, उसी प्रकार समुद्र का सम्बन्ध किससे है?
A) टापू
B) भू-सन्धि
C) जलग्रीवा
D) प्रायद्वीप
Related Questions - 2
निर्देश : नीचे दिए गए प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिह्र (?) के स्थान पर क्या आएगा?
NEWS : 14, 5, 23, 19 : : PAPER: ?
A) 16 , 5, 16, 1, 18
B) 18, 5, 16, 1, 16
C) 16, 1, 16, 5, 18
D) 32, 2, 32, 10, 36
Related Questions - 3
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो अक्षर-युग्म दिए गए हैं, जिनमें आपस में किसी प्रकार से कोई सम्बन्ध हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए अक्षर-युग्म तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक अक्षर-युग्म के बीच में भी हैं, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।
HGUOR : HTOOMS : : ? : REDNET
A) TOUGH
B) THOUG
C) HUGOT
D) HGUOT
Related Questions - 4
वर्ग जिस प्रकार सम्बन्धित है घन से, उसी प्रकार वृत्त सम्बन्धित है
A) गोला (आकाशीय पिण्ड)
B) परिधि
C) व्यास
D) क्षेत्रफल
Related Questions - 5
निर्देश :- निम्न प्रश्न में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो अक्षर-युग्म दिए गए है, जिनमें आपस में किसी प्रकार से कोई सम्बन्ध है, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए अक्षर-युग्म तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक अक्षर-युग्म के बीच में भी है, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।
ABC⁄F : BCD⁄I : : CDE⁄L : ?
A) DEF⁄O
B) DEF⁄N
C) EDF⁄O
D) DEF⁄M