Question :

जिस प्रकार नारियल का सम्बन्ध खोल से है, उसी प्रकार पत्र का सम्बन्ध किससे है?  


A) लिफाफा
B) पत्रालय
C) सन्देश
D) डाकघर

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो शब्द दिए गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार सम्बन्धित हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए शब्द तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक शब्द के बीच में भी हैं, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।

 

कैटरपिलर : तितली : : टैडपोल : ?


A) कौवा
B) हंस
C) मछली
D) मेंढ़क

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश :- निम्न प्रश्न में शब्दों के कुछ युग्म दिए गए हैं। इनमें अन्त वाला युग्म अपूर्ण है। प्रत्येक प्रश्न के नीचे चार वैकल्पिक शब्द दिए गए हैं, जिनमें से एक शब्द उपरोक्त अन्तिम अपूर्ण युग्म को पूरा कर सकता है। बताइए कि वह कौन-सा शब्द है?

 

tip → Pit, gum → mug, pool → ?


A) ploo
B) topo
C) lopo
D) loop

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो अक्षर-युग्म दिए गए हैं, जिनमें आपस में किसी प्रकार से कोई सम्बन्ध हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए अक्षर-युग्म तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक अक्षर-युग्म के बीच में भी हैं, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।

 

AZBY : DWEV: : HSIR : ?


A) JQKO
B) KPOL
C) KPLO
D) KOLP

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश :- प्रश्न में तीन शब्द दिए गए हैं, जिनमें कुछ सामान्य विशेषता है। इन शब्दों के नीचे उत्तर विकल्प दिए गए हैं, जिनमें से किसी एक में वह समान विशेषता है, सही उत्तर विकल्प को चुनिए।

 

बछड़ा, बिलौटा, शावक


A) मेमना
B) सन्तति
C) निरीह
D) बाघ

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में दो शब्द दिए गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार से सम्बन्धित हैं, ठीक इसी प्रकार का सम्बन्ध नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक विकल्प में भी है, उस विकल्प को चुनिए।

 

महात्मा गाँधी : राजघाट : : ?


A) इन्दिरा गाँधी : समता स्थल
B) राजीव गाँधी : वीरभूमि
C) लाल बहादुर शास्त्री : किसान घाट
D) मोरारजी देसाई : नारायण घाट

View Answer