निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो शब्द दिए गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार सम्बन्धित हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए शब्द तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक शब्द के बीच में भी हैं, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।
खुरदरा : चिकना : : व्यवस्थित : ?
A) बेढंगा
B) निश्चित
C) सतर्क
D) चौकस
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
गाय का दूध से वही सम्बन्ध है जो वृक्ष का __________ से है।
A) तने
B) फल
C) लकड़ी
D) छाया
Related Questions - 2
निर्देश : नीचे तीन शब्द दिए गए हैं, जिनमें परस्पर कोई सम्बन्ध है, वही सम्बन्ध नीचे दिए गए चार विकल्पों में से किसी एक में है। वह विकल्प ज्ञात कीजिए, जिसमे वही सम्बन्ध हो, तो ऊपर दिए गए तीनों शब्दों में है।
साँप, घड़ियाल, सरीसृप
A) चमगादड़, गाय, स्तनधारी
B) चमगादड़, तोता, पक्षी
C) कछुआ, मेढ़क, स्तनधारी
D) शेर, मगरमच्छ, सरीसृप
Related Questions - 3
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो अक्षर-युग्म दिए गए हैं, जिनमें आपस में किसी प्रकार से कोई सम्बन्ध हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए अक्षर-युग्म तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक अक्षर-युग्म के बीच में भी हैं, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।
ACEG : NPRT : : ADGJ : ?
A) NRTX
B) ORVX
C) NQSU
D) NQTW
Related Questions - 4
निर्देश :- नीचे तीन शब्द दिए गए हैं, जिनमें परस्पर कोई सम्बन्ध है। वही सम्बन्ध नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक विकल्प के तीनों शब्दों में है। आपकों इनमें से ऐसा विकल्प ज्ञात करना है, जिसमें वही सम्बन्ध हो जो ऊपर दिए गए शब्दों में है।
कक्षा, स्कूल, छात्र
A) बॉल, बल्ला, पिच
B) बहन, परिवार, भाई
C) हाथ, शरीर, उंगलियाँ
D) पत्ती, पेड़, जड़
Related Questions - 5
जिस प्रकार Cow का सम्बन्ध Herbivorous से है, उसी प्रकार Tiger का सम्बन्ध किससे है?
A) Omnivorous
B) Carnivorous
C) Herbivorous
D) इनमें से कोई नहीं