Question :

इनमें से किस शासक ने बहुचर्चित ‘सिल्करूट’ को नियंत्रित किया और उसके द्वारा लाए गए राजस्व से लाभ प्राप्त किया ?


A) पार्थियन
B) सतवाहन
C) कुषाण
D) शक

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


मंगल पाण्डेय जिसने अकेले ही 29 मार्च, 1857 को अंग्रजों के खिलाफ बगावत की थी, किस ब्रिटिश इंडियन सेना से संबधित था ?


A) बहरामपुर में स्थित 19वीं नेटिव इनफैंट्री।
B) बैरकपुर में स्थित 34वीं नेटिव इनफैंट्री।
C) मेरठ में स्थित 11वीं नेटिव इनफैंट्री
D) शाहजहांपुर में स्थित 24वीं नेटिव इनफैंट्री

View Answer

Related Questions - 2


9वी शताब्दी के व्यापारी सुलेमान ने किसके साम्राज्य का दौरा किया ?


A) गोपाल का पाल साम्राज्य
B) विजयसेन का सेन साम्राज्य
C) मिहिरभोज का प्रतिहार साम्राज्य
D) दंतिदुर्ग का राष्ट्रकूट साम्राज्य

View Answer

Related Questions - 3


राजेन्द्र चोल - मैंने नही किया :

 

i)   चीन के लिए समुद्री साहसिक यात्रा भेजी

ii)  सिलोन पर पूर्ण विजय

iii)  गंगीय घाटी में सैनिक साहसिक यात्रा भेजी

iv) पांड्या राज और केरल पर अपनी प्रभुता फिर से संस्थापित।  

 

उत्तर चुनिएः


A) i, और ii सच हैं
B) iv ही सही है
C) सिर्फ i सही है
D) सभी सत्य है

View Answer

Related Questions - 4


इनमें से किस गवर्नर जनरल ने भारत में सिविल सर्विस की स्वीकृति दिलाई जो कि 1861 के बाद से भारतीय सिविल सर्विस के नाम से जानी गई ?


A) विलियम बैंटिक
B) वेलेजली
C) कार्नवालिस
D) वारेन हेटिंग्स

View Answer

Related Questions - 5


कण्व राजवंश का संस्थापक कौन था ?


A) सुशर्मन
B) विष्णुशर्मा
C) वासुदेव
D) वसुमित्र

View Answer