Question :

9वी शताब्दी के व्यापारी सुलेमान ने किसके साम्राज्य का दौरा किया ?


A) गोपाल का पाल साम्राज्य
B) विजयसेन का सेन साम्राज्य
C) मिहिरभोज का प्रतिहार साम्राज्य
D) दंतिदुर्ग का राष्ट्रकूट साम्राज्य

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


हमारी सभ्यता के अनुसार कितने संगम हुए हैं और कहां हुए हैं ?


A) पांच कांचीपुरम में
B) चार त्रिचिनापल्ली में
C) दो उरैयूर में
D) तीन मदुरै में

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से जिस एक शासक ने ईस्ट इंडिया कम्पनी को दीवानी प्रदान की थी, वह था :


A) फर्रूखसियर
B) शाहआलम प्रथम
C) शाहआलम द्वितीय
D) शुजाउद्दौला

View Answer

Related Questions - 3


इंडियन एजूकेशन कमीशन 1882 का अध्यक्ष कौन था ?


A) थॉमस रेले
B) डब्ल्यू. डब्ल्यू. हंटर
C) मैकाले
D) सादलर

View Answer

Related Questions - 4


किस कानून के द्वारा कर्मचारियों ने व्यापार संघ की प्रमाणिकता अनिवार्य करवाई थी ?


A) औद्योगिक वादविवाद कानून 1917
B) डिफेंस ऑफ इंडिया रूल्स 1939
C) नेशनल सर्विस आर्डिनेंस ऑफ 1940
D) ट्रेड यूनियन (अमेंडमेंट) एक्ट ऑफ 1947

View Answer

Related Questions - 5


इनमें से कौन –से कथन आर्य समाज के बड़े अलगाव के बारे मे सत्य हैः

  

(i) यह 1892 में शिक्षा पद्धति के अनुसरण के प्रश्न पर हुआ।

(ii) गुरूकुल विभाग ने हिन्दू शिक्षा की पुरानी पद्घति को अपनाने की वकालत की।

(iii) कॉलेज विभाग ने अंगे्जी शिक्षा के विस्तार की वकालत की।

(iv) गुरूकुल विभाग ने लाला लाजपतराय द्वारा एवं कॉलेज विभाग लाला हंसराज द्वारा स्थापित किया। 

 

कूट में से उत्तर चुनिएः


A) i, ii और iii
B) ii, iii और iv
C) i, ii और iv
D) i, iii और iv

View Answer