Question :

स्वामी दयानंद ने कहा -

 

i)   वेदों को भ्रमकारी बताया।

ii)  मूर्तिपूजा, विधि-विधान और पुजारी प्रथा का विरोध।

iii) पुराणों को झूठ से भरा बताया।

iv) रामायण और महाभारत दो महाकाव्यों को सिर्फ दो अच्छी साहित्यिक पुस्तके बताया।

v)  जन्म के आधार पर जाति प्रथा की रक्षा की।


A) ii
B) ii, iii और iv
C) iii, iv और v
D) ii, iv और v

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


कौन-से मगध शासक ने अपनी राजधानी राजगृह से पाटलिपुत्र बनाई ?


A) उदयन
B) काकवर्णन
C) चंद्रगुप्त मौर्य
D) बिम्बिसार

View Answer

Related Questions - 2


इनमें से किस राजवंश ने कन्नौज पर नियंत्रण रखने के लिए त्रिकोणीय मतभेद में हिस्सा नही लिया ?


A) पाल
B) प्रतिहार
C) सेन
D) राष्ट्रकूट

View Answer

Related Questions - 3


किस बौद्ध संन्यासी के प्रभाव में आकर अशोक बौद्ध धर्म का अनुयायी बना ?


A) उपगुप्त
B) उपालि
C) राधागुप्त
D) नागसेन

View Answer

Related Questions - 4


किन राजपूत राजवंशों ने ‘अग्निकुल’ स्थिति मांगी ?

 

(i)  प्रतिहार       

(ii)  चंदेल

(iii)   परमार       

(iv)  तोमर

(v)  सोलंकी        

(vi)  चौहान

 

कूटः


A) i, iii, v और vi
B) ii, iii, v और vi
C) i, ii, iv और v
D) इनमें से सभी

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से जिस एक शासक ने ईस्ट इंडिया कम्पनी को दीवानी प्रदान की थी, वह था :


A) फर्रूखसियर
B) शाहआलम प्रथम
C) शाहआलम द्वितीय
D) शुजाउद्दौला

View Answer