Question :

स्वामी दयानंद ने कहा -

 

i)   वेदों को भ्रमकारी बताया।

ii)  मूर्तिपूजा, विधि-विधान और पुजारी प्रथा का विरोध।

iii) पुराणों को झूठ से भरा बताया।

iv) रामायण और महाभारत दो महाकाव्यों को सिर्फ दो अच्छी साहित्यिक पुस्तके बताया।

v)  जन्म के आधार पर जाति प्रथा की रक्षा की।


A) ii
B) ii, iii और iv
C) iii, iv और v
D) ii, iv और v

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


सिंध का प्रथम ब्रिटिश गर्वनर कौन था ?


A) सरचार्ल्स नेपियर
B) सर जॉन कीन
C) सर हेनरी लॉरेंस
D) रॉबर्ट मोंटगोमैरी

View Answer

Related Questions - 2


गुरूनानक का जन्मस्थान कौन-सा था ?


A) अमृतसर
B) लाहौर
C) गुरूदासपुर
D) तलवंदी

View Answer

Related Questions - 3


मंगल पाण्डेय जिसने अकेले ही 29 मार्च, 1857 को अंग्रजों के खिलाफ बगावत की थी, किस ब्रिटिश इंडियन सेना से संबधित था ?


A) बहरामपुर में स्थित 19वीं नेटिव इनफैंट्री।
B) बैरकपुर में स्थित 34वीं नेटिव इनफैंट्री।
C) मेरठ में स्थित 11वीं नेटिव इनफैंट्री
D) शाहजहांपुर में स्थित 24वीं नेटिव इनफैंट्री

View Answer

Related Questions - 4


हर्ष किस राजवंश से संबंधित था ?


A) वर्मन
B) मौखरी
C) पुण्यमित्र
D) पुण्यभूति

View Answer

Related Questions - 5


बुद्ध द्वारा सिखाए गए चार सत्यों में से इनमें से कौन-सा एक नही है ?


A) संसार दुःख से भरा है।
B) इच्छाँए सारे दुःखों का कारण हैं।
C) यदि इच्छाओं पर विजय पा लें, तो दुःख दूर हो सकते हैं।
D) यह सिर्फ ‘थ्री फोल्ड पाथ’ का अनुसरण करने से हो सकता है।

View Answer