Question :
A) बहरामपुर में स्थित 19वीं नेटिव इनफैंट्री।
B) बैरकपुर में स्थित 34वीं नेटिव इनफैंट्री।
C) मेरठ में स्थित 11वीं नेटिव इनफैंट्री
D) शाहजहांपुर में स्थित 24वीं नेटिव इनफैंट्री
Answer : B
मंगल पाण्डेय जिसने अकेले ही 29 मार्च, 1857 को अंग्रजों के खिलाफ बगावत की थी, किस ब्रिटिश इंडियन सेना से संबधित था ?
A) बहरामपुर में स्थित 19वीं नेटिव इनफैंट्री।
B) बैरकपुर में स्थित 34वीं नेटिव इनफैंट्री।
C) मेरठ में स्थित 11वीं नेटिव इनफैंट्री
D) शाहजहांपुर में स्थित 24वीं नेटिव इनफैंट्री
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
नील दर्पण नाटक के बारे मे कौन-से कथन सत्य हैं ?
(I) यह 1860 मे लिखा गया।
(II) इसके लेखक पेमचंद थे।
(III) दीनबंधु मित्र इसके लेखक थे।
(IV) इसमे यूरोपियन इंडिगो खेत के मालिक द्वारा बंगाल के खेतिहारों का उत्पीड़न दिखाया गया है।
कूटः
A) I, II और IV
B) I, III और IV
C) I, II और V
D) I, II और IV
Related Questions - 2
इनमें से कौन-से कार्य ने सर्वप्रथम नृपत्व के उद्गम/आरंभ के लिए एक उपाख्यान के रूप में कार्य किया ?
A) ऋग्वेद
B) ऐतरेय ब्राह्मण
C) छांदोग्य उपनिषद
D) धनुर्वेद
Related Questions - 3
चैतसिंह और नंदकुमार का प्रसिद्ध अध्याय (Episode) किसकी गवर्नर-जनरलशिप में घटा ?
A) लॉर्ड हेस्टिंग्स
B) वारेन हेस्टिंग्स
C) लॉर्ड कॉर्नवालिस
D) लॉर्ड हार्डिग
Related Questions - 4
12वीं शताब्दी ए ͦ डी ͦ में किस राजा के दरबार का सम्मान प्रसिद्ध कवि धोयी द्वारा बढ़ाया गया ?
A) मिहिर भोज
B) अमोघवर्ष I
C) लक्ष्मण सेन
D) धर्मपाल
Related Questions - 5
इन चीनी बौद्ध यात्रियों ने भारत आगमन को ऐतिहासिक क्रम में लगाइए -
i ह्वेन सांग
ii वैंग ह्वून ट्सी
iii इत्सिंग
iv फाहियान
A) i, iii, ii और iv
B) iii, ii, iv और i
C) iv, i, ii और iii
D) ii, iv, i और iii