Question :

मंगल पाण्डेय जिसने अकेले ही 29 मार्च, 1857 को अंग्रजों के खिलाफ बगावत की थी, किस ब्रिटिश इंडियन सेना से संबधित था ?


A) बहरामपुर में स्थित 19वीं नेटिव इनफैंट्री।
B) बैरकपुर में स्थित 34वीं नेटिव इनफैंट्री।
C) मेरठ में स्थित 11वीं नेटिव इनफैंट्री
D) शाहजहांपुर में स्थित 24वीं नेटिव इनफैंट्री

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


किसने किससे मद्रास की जगह प्राप्त की ?


A) कैप्टन हॉकिन्स ने कर्नाटक के नवाब से।
B) सर थॉमस रो ने हैदराबाद के निजाम से।
C) सर चार्ल्स आइरी ने वालिकोंडापुरम् के राजा से।
D) फ्रांसिस डे ने चंद्रगिरी के राजा से।

View Answer

Related Questions - 2


इनमें से कौन निर्गुण संप्रदाय के संत थेः

   

(i)  दादू दयाल

(ii)  नानक

(iii)   रविदास

(iv)  कबीर

(v)  सुंदरदास

(vi)   धरनीदास

 

उत्तर चुनिएः


A) i, ii, iii, और iv
B) ii, iii, iv, और v
C) i, ii, iv , v और vi
D) सभी

View Answer

Related Questions - 3


नूरजहाँ का वास्तविक क्या था ?


A) जेबुन्निसा
B) फातिमा बेगम
C) मेहरून्निसा
D) जहाँआरा

View Answer

Related Questions - 4


विभिन्न सिंधु स्थलों पर पाए गए कंकालों की मानव शरीर रचना अध्ययन के पश्चात् कौन-सी जाति सिंधु सभ्यता की निर्माता मानी गई है ?

 

i)   अलपाइन

ii)  मैडिटरेनियन

iii) मंगलॉयड

iv) प्रोटो आस्टोलॉयड

v)  सीमाइट

 

नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर चुनिए :


A) i, ii, iii और iv
B) ii, iii, iv और v
C) i, iii, iv और v
D) सभी

View Answer

Related Questions - 5


इनमें से क्या परमार राजा भोज के बारे में सही नहीं है ?


A) वह परमार वंश का सबसे महान राजा था।
B) उसने धार में भोजशाला महाविद्यालय स्थापित किया था।
C) उन्होने दवा, ज्योतिष, धर्म, व्याकरण, भवन-निर्माण इत्यादि पर दो दर्जन से अधिक पुस्तकें लिखी थी
D) उनके राज्य में अरब व्यापारी सुलेमान आया था।

View Answer