Question :

मंगल पाण्डेय जिसने अकेले ही 29 मार्च, 1857 को अंग्रजों के खिलाफ बगावत की थी, किस ब्रिटिश इंडियन सेना से संबधित था ?


A) बहरामपुर में स्थित 19वीं नेटिव इनफैंट्री।
B) बैरकपुर में स्थित 34वीं नेटिव इनफैंट्री।
C) मेरठ में स्थित 11वीं नेटिव इनफैंट्री
D) शाहजहांपुर में स्थित 24वीं नेटिव इनफैंट्री

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


इनमें से कौन आठ दिल्ली सल्तनतों के शासनकाल का साक्षी रहा है  ?

 

i   अलाउद्दीन खिलजी

ii  नसीरूद्दीन खुसरो

iii  अमीर खुसरों

iv गियासुद्दीन तुगलक

 

कूटः


A) i, iii और iv
B) ii और iv
C) केवल iii
D) i, ii v और vi

View Answer

Related Questions - 2


आलवार कौन थे ?


A) शैव संत
B) वैष्णव संत
C) शैव और वैष्णव दोनों संत
D) ब्राह्मा का उपासक

View Answer

Related Questions - 3


सभी राजनीतिक पार्टियों तथा वर्गों ने, दो को छोड़कर साइमन कमीशन का विरोध किया। ये दो कौन थे ?

 

(i) हिन्दू महासभा

(ii) जस्टिस पार्टी

(iii) मुस्लिम लीग

(iv) पंजाब यूनियनिस्ट

 

कूटः  


A) i और ii
B) i और iii
C) ii और iv
D) iii और iv

View Answer

Related Questions - 4


बादामी के चालुक्यों का संस्थापक कौन था ?


A) कीर्तिवर्मन I
B) विक्रमादित्य I
C) पुलकेशिन I
D) विजयादित्य

View Answer

Related Questions - 5


किसके संरक्षण में संगम साहित्य की रचना की गई ?  


A) चोल
B) चेर
C) पांड्य
D) चालुक्य

View Answer