Question :

मंगल पाण्डेय जिसने अकेले ही 29 मार्च, 1857 को अंग्रजों के खिलाफ बगावत की थी, किस ब्रिटिश इंडियन सेना से संबधित था ?


A) बहरामपुर में स्थित 19वीं नेटिव इनफैंट्री।
B) बैरकपुर में स्थित 34वीं नेटिव इनफैंट्री।
C) मेरठ में स्थित 11वीं नेटिव इनफैंट्री
D) शाहजहांपुर में स्थित 24वीं नेटिव इनफैंट्री

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


इनमें से किस शासक ने बहुचर्चित ‘सिल्करूट’ को नियंत्रित किया और उसके द्वारा लाए गए राजस्व से लाभ प्राप्त किया ?


A) पार्थियन
B) सतवाहन
C) कुषाण
D) शक

View Answer

Related Questions - 2


किसने मामल्लपुरम् नामक शहर खोजा था, जिसे महाबलीपुरम भी कहा जाता है ?


A) सिंहविष्णु
B) नरसिंहवर्मन I
C) नरसिंहवर्मन II
D) परमेश्वरवर्मन II

View Answer

Related Questions - 3


चित्तौड़ में किसने प्रसिद्ध कीर्तिस्तंभ बनाया ?


A) राणा रतनसिंह
B) राणा हमीर
C) राणा कुम्भा
D) राणा संग्रामसिंह

View Answer

Related Questions - 4


मुहम्मद गौरी का कौन-सा कमांडर सेन को पराजित कर पूर्वी भारत में मुस्लिम शासन स्थापित करने के लिए उत्तरदायी था ?


A) कुतुबुद्दीन ऐबक
B) इल्तुतमिश
C) बख्तियार खिलजी
D) मुहम्मद बिन कासिम

View Answer

Related Questions - 5


हंटर कमीशन, की रिपोर्ट में विकास पर विशेष जोर दिया गया था :


A) बालिकाओं की शिक्षा को
B) उच्च शिक्षा को
C) प्राथमिक शिक्षा को
D) तकनीकी शिक्षा को

View Answer