Question :
A) जातिवाचक
B) स्थानवाचक
C) रीतिवाचक
D) परिमाणवाचक
Answer : A
निम्न में से कौन-सा क्रिया-विशेषण का भेद नहीं है?
A) जातिवाचक
B) स्थानवाचक
C) रीतिवाचक
D) परिमाणवाचक
Answer : A
Description :
जातिवाचक क्रिया-विशेषण का भेद नहीं है, क्रिया-विशेषण के चार भेद होते हैं-
स्थानवाचक – यहाँ, वहाँ, कहाँ, जहाँ, सामने, नीचे, आगे।
कालवाचक – परसों, पहले, पीछे, कभी, अब-तक।
परिमाणवाचक – बहुत, अधिक, सर्वथा, कुछ, थोड़ा, केवल।
रीतिवाचक – जो शब्द किसी क्रिया के करने के तरीके/रीति का बोध कराएँ, वह रीतिवाचक क्रिया-विशेषण कहलाते हैं, जैसे – अचानक, मुस्कुराकर।
Related Questions - 1
‘गीला’ है-
A) सार्वनामिक विशेषण
B) गुणवाचक विशेषण
C) संख्यावाचक विशेषण
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
निम्नलिखित में से कौन-सा विशेषण है?
A) आग
B) आग्नेय
C) अगिन
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Related Questions - 3
“मोहन तुमसे चौगुना काम करता है” इस वाक्य में विशेषण पहचानिए।
A) आवृत्तिवाचक
B) परिमाणवाचक
C) संकेतवाचक
D) सार्वनामिक
Related Questions - 4
विधान करने वाले शब्दों की विशेषण बतलाने वाला शब्द किसे कहते हैं?
A) संज्ञा
B) सर्वनाम
C) विशेषण
D) क्रिया-विशेषण
Related Questions - 5
निम्नलिखित वाक्यों में से वह वाक्य चुनिये, जिसमें गुणवाचक विशेषण का प्रयोग किया गया है-
A) वह नटखट बालक संगीत नहीं सुन रहा है।
B) वहाँ बहुत से पक्षी उड़ रहे हैं।
C) मैं ने दस मन गेहूँ खरीदा है।
D) ऐसे आदमी लाखों में एक होते हैं।