Question :
A) जातिवाचक
B) स्थानवाचक
C) रीतिवाचक
D) परिमाणवाचक
Answer : A
निम्न में से कौन-सा क्रिया-विशेषण का भेद नहीं है?
A) जातिवाचक
B) स्थानवाचक
C) रीतिवाचक
D) परिमाणवाचक
Answer : A
Description :
जातिवाचक क्रिया-विशेषण का भेद नहीं है, क्रिया-विशेषण के चार भेद होते हैं-
स्थानवाचक – यहाँ, वहाँ, कहाँ, जहाँ, सामने, नीचे, आगे।
कालवाचक – परसों, पहले, पीछे, कभी, अब-तक।
परिमाणवाचक – बहुत, अधिक, सर्वथा, कुछ, थोड़ा, केवल।
रीतिवाचक – जो शब्द किसी क्रिया के करने के तरीके/रीति का बोध कराएँ, वह रीतिवाचक क्रिया-विशेषण कहलाते हैं, जैसे – अचानक, मुस्कुराकर।
Related Questions - 1
कौन-सा विशेषण निश्चित संख्यावाचक विशेषण नहीं है?
A) सैकड़ो लोग मारे गए।
B) चाय में पचास ग्राम चीनी डालना
C) कुर्ते के लिए दो मीटर कपड़ा चाहिए।
D) एक किलो आम से ज्यादा मत लाना।
Related Questions - 2
“मेरे कुर्ता-पाजामा में साढ़े तीन मीटर कपड़ा लगेगा।” वाक्य में विशेषण पहचानिए।
A) संख्यावाचक
B) संकेतवाचक
C) परिमाणवाचक
D) गुणवाचक
Related Questions - 3
‘चतुर विद्यार्थी से प्रश्न पूछों’ वाक्य में विशेषण है-
A) विद्यार्थी
B) प्रश्न
C) चतुर
D) पूछो
Related Questions - 4
‘बड़ा घर’, ‘छोटा आदमी’ और ‘नीला वस्त्र’ में विशेष्य कौन-कौन पद हैं?
A) नीला, छोटा
B) बड़ा, छोटा
C) घर, आदमी, वस्त्र
D) छोटा, नीला
Related Questions - 5
नीचे दिए गए शब्दों में से कौन-सा गुणवाचक का उदाहरण नहीं है?
A) ऐतिहासिक
B) प्रभावशाली
C) पाश्चात्य
D) बहुत लम्बी रस्सी