Question :
A) जातिवाचक
B) स्थानवाचक
C) रीतिवाचक
D) परिमाणवाचक
Answer : A
निम्न में से कौन-सा क्रिया-विशेषण का भेद नहीं है?
A) जातिवाचक
B) स्थानवाचक
C) रीतिवाचक
D) परिमाणवाचक
Answer : A
Description :
जातिवाचक क्रिया-विशेषण का भेद नहीं है, क्रिया-विशेषण के चार भेद होते हैं-
स्थानवाचक – यहाँ, वहाँ, कहाँ, जहाँ, सामने, नीचे, आगे।
कालवाचक – परसों, पहले, पीछे, कभी, अब-तक।
परिमाणवाचक – बहुत, अधिक, सर्वथा, कुछ, थोड़ा, केवल।
रीतिवाचक – जो शब्द किसी क्रिया के करने के तरीके/रीति का बोध कराएँ, वह रीतिवाचक क्रिया-विशेषण कहलाते हैं, जैसे – अचानक, मुस्कुराकर।
Related Questions - 1
निम्नलिखित मिश्र वाक्यों मं से कौन-सा विशेषण उपवाक्य है?
A) मैं कहता हूँ कि तुम भोपल जाओं।
B) लखनऊ, जो उत्तर प्रदेश की राजधानी है, एक ऐतिहासिक नगर है।
C) जब मैं स्टेशन पहुँचा, तभी ट्रेन आयी।
D) मैं चाहता हूँ कि आप यहीं रहें।
Related Questions - 2
अर्चना अत्यंत सुंदर है। रेखांकित पदों का भेद बताइए-
A) विशेषण
B) प्रविशेषण
C) विशेष्य-विशेषण
D) सविशेषण
Related Questions - 3
‘भक्त की करुण पुकार सुनकर भक्त-वत्सल भगवान् दयार्द्र हो उठे’- वाक्य में प्रयुक्त विशेष्य की दृष्टि से कौन सा युग्म शुद्ध है?
A) भक्त तथा भगवान्
B) करुण तथा दयार्द्र
C) भक्त-वत्सल तथा भगवान्
D) पुकार तथा भगवान्
Related Questions - 4
Related Questions - 5
इनमें से कौन-सा गुणवाचक विशेषण से सम्बन्धित वाक्य नहीं है?
A) वह गधा भागा जा रहा है।
B) रवि उद्दण्ड लड़का है।
C) मृदुला की मृदु वाणी है।
D) जुगेन्द्र पंजाबी गीत गाता है।