Question :

किस समूह में सभी सर्वनाम प्रश्नवाचक हैं?


A) कौन, क्या, किसने
B) जो, कोई, वह
C) जिनका, जो, किनका
D) जिन्होंने, उन पर, उसको

Answer : A

Description :


कौन, क्या, किसने, कब, क्यों, किसको इत्यादि प्रश्नवाचक सर्वनाम हैं.

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

 

अनिश्चयवाचक – कोई, कुछ।

निश्चयवाचक – यह, वह, ये, वे, उन्होने, इन्होंने।

निजवाचक – आप, अपने, आप, अपना।


Related Questions - 1


निम्नलिखित वाक्यों में से किस वाक्य में सर्वनाम का अशुद्ध प्रयोग हुआ है?


A) वह स्वयं यहाँ नहीं आना चाहती।
B) आपके आग्रह पर मैं दिल्ली जा सकता हूँ।
C) मैं तेरे को घड़ी दूँगा।
D) मुझे इस बैठक की सूचना नहीं थी।

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में सर्वनाम है-


A) घर
B) आप
C) पहाड़
D) नदी

View Answer

Related Questions - 3


‘मैं’, उत्तम पुरुष एकवचन सर्वनाम का उत्तम पुरुष बहुवचन सर्वनाम रुप है-


A) तू
B) तुम
C) हम
D) तुम लोग

View Answer

Related Questions - 4


आप की सब राह देख रहे हैं। रेखांकित शब्द कौन-सा सर्वनाम है?


A) प्रश्नवाचक सर्वनाम
B) सम्बन्धवाचक सर्वनाम
C) निश्चयवाचक सर्वनाम
D) निजवाचक सर्वनाम

View Answer

Related Questions - 5


वे भ्रष्टाचार के प्रबल विरोधी थे। वाक्य सर्वनाम का कौन-सा प्रकार है?


A) सम्बन्धवाचक
B) निश्चयवाचक
C) निजवाचक
D) पुरुषवाचक

View Answer