Question :

निम्नलिखित वाक्यों में से किस वाक्य में सर्वनाम का अशुद्ध प्रयोग हुआ है?


A) वह स्वयं यहाँ नहीं आना चाहती।
B) आपके आग्रह पर मैं दिल्ली जा सकता हूँ।
C) मैं तेरे को घड़ी दूँगा।
D) मुझे इस बैठक की सूचना नहीं थी।

Answer : C

Description :


मैं तेरे को घड़ी दूँगा। इस वाक्य में सर्वनाम का अशुद्ध प्रयोग हुआ है। इसका शुद्ध वाक्य – मैं तुम्हें घड़ी दूँगा। जबकि शेष विकल्प शुद्ध हैं।


Related Questions - 1


संज्ञा के स्थान पर प्रयुक्त होने वाले शब्द को क्या कहते हैं?


A) सर्वनाम
B) विशेषण
C) क्रिया
D) अव्यय

View Answer

Related Questions - 2


‘कोई आ रहा है?’ – वाक्य में ‘कोई’ किस प्रकार का सर्वनाम है?


A) अनिश्चयवाचक
B) निश्चयवाचक
C) सम्बन्धवाचक
D) निजवाचक

View Answer

Related Questions - 3


निजवाचक सर्वनाम के सम्बन्धवाची रुप के एकवचन की पहचान करें।


A) आप
B) स्वयं
C) अपना
D) सभी गलत

View Answer

Related Questions - 4


इनमें अनिश्चयवाचक सर्वनाम कौन-सा है?


A) कौन
B) जो
C) कोई
D) वह

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में सर्वनाम है-


A) घर
B) आप
C) पहाड़
D) नदी

View Answer