Question :
A) मैं-हम
B) तू-तुम
C) वह-वे
D) इससे-इन्होंने
Answer : A
निम्नलिखित जोड़ो में से उत्तम पुरुष वाले जोड़ो को पहचानिए।
A) मैं-हम
B) तू-तुम
C) वह-वे
D) इससे-इन्होंने
Answer : A
Description :
मै-हम ‘उत्तम पुरुष’ वाले जोडे हैं।
उत्तम पुरुष – मेरा, हमारा, मुझे, मुझकों, हम
मध्यम पुरुष – तू-तुम, तुमने, तुझे, तुमके
अन्य पुरुष – वह, यह उसको, उनको, वे, ये
Related Questions - 1
‘मुझे’ किस प्रकार का सर्वनाम है?
A) उत्तम पुरुष
B) मध्यम पुरुष
C) अन्य पुरुष
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
निम्नलिखित में कौन-सा अनिश्चवाचक सर्वनाम नहीं है?
A) कुछ भी
B) कुछ-न-कुछ
C) सब कुछ
D) जो, वह
Related Questions - 3
निम्नलिखित वाक्यों में से किस वाक्य में सर्वनाम का अशुद्ध प्रयोग हुआ है?
A) वह स्वयं यहाँ नहीं आना चाहती।
B) आपके आग्रह पर मैं दिल्ली जा सकता हूँ।
C) मैं तेरे को घड़ी दूँगा।
D) मुझे इस बैठक की सूचना नहीं थी।
Related Questions - 4
वे भ्रष्टाचार के प्रबल विरोधी थे। वाक्य सर्वनाम का कौन-सा प्रकार है?
A) सम्बन्धवाचक
B) निश्चयवाचक
C) निजवाचक
D) पुरुषवाचक
Related Questions - 5
‘कोई’ और ‘कुछ’ का प्रयोग इनमें से किस सर्वनाम में किया जाता है ?
A) सम्बन्धवाचक सर्वनाम
B) निश्चयवाचक सर्वनाम
C) अनिश्चयवाचक सर्वनाम
D) निजवाचक सर्वनाम