Question :

‘मुझे’ किस प्रकार का सर्वनाम है?


A) उत्तम पुरुष
B) मध्यम पुरुष
C) अन्य पुरुष
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :


मुझे उत्तम पुरुषवाचक सर्वनाम है। पुरुषवाचक सर्वनाम तीन प्रकार के होते हैं, जो निम्न हैं-

1. उत्तम पुरुष – बोलने वाले वक्ता को ‘उत्तम पुरुष’ कहते हैं, जैसे – मै, हम।

2. मध्यम पुरुष – सुनने वाले श्रोता को ‘मध्यम पुरुष’ कहते हैं, जैसे – तू, तुम, आप।

3. अन्य पुरुष – जिसके सम्बन्ध में बात कही गयी हो, वह ‘अन्य पुरुष’ है, जैसे – यह, ये, वे, वह।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द सर्वनाम नहीं है?


A) कौन
B) कोई
C) उसने
D) दसगुना

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित जोड़ो में से उत्तम पुरुष वाले जोड़ो को पहचानिए।


A) मैं-हम
B) तू-तुम
C) वह-वे
D) इससे-इन्होंने

View Answer

Related Questions - 3


मैं आज तक परीक्षा में सफल ही हुई हूँ। रेखांकित शब्द को पहचानिएः


A) निपात
B) विशेषण
C) सर्वनाम
D) संज्ञा

View Answer

Related Questions - 4


निम्न से सर्वनाम शब्द है-


A) दान
B) भजन
C) कुछ
D) पढ़ना

View Answer

Related Questions - 5


कतिपय हिन्दी वैयाकरणों द्वारा ‘संज्ञा प्रतिनिधि’ शब्द का प्रयोग किसके लिए किया गया है?


A) क्रिया के लिए
B) विशेषण के लिए
C) संज्ञा के भेद के लिए
D) सर्वनाम के लिए

View Answer