Question :

संज्ञा के स्थान पर प्रयुक्त होने वाले शब्द को क्या कहते हैं?


A) सर्वनाम
B) विशेषण
C) क्रिया
D) अव्यय

Answer : A

Description :


संज्ञा के स्थान पर प्रयुक्त होने वाले शब्द को सर्वनाम कहते हैं। जिन शब्दों से किसी कार्य का करना या होना व्यक्त हो उसे क्रिया कहते हैं। वे शब्द जिनके रुप लिंग, वचन, कारक, काल आदि के कारण परिवर्तित नहीं होते हैं, उन्हें अव्यय कहते हैं।


Related Questions - 1


पुरुषवाचक सर्वनाम से सम्बन्धित नहीं है-


A) मैं
B) हम
C) तू
D) कोई

View Answer

Related Questions - 2


‘श्रोता’ के लिए किस सर्वनाम का प्रयोग किया जाता है?


A) उत्तम पुरुषवाचक सर्वनाम
B) मध्यम पुरुषवाचक सर्वनाम
C) अन्य पुरुषवाचक सर्वनाम
D) उपर्युक्त सभी गलत हैं

View Answer

Related Questions - 3


किस समूह में सभी सर्वनाम प्रश्नवाचक हैं?


A) कौन, क्या, किसने
B) जो, कोई, वह
C) जिनका, जो, किनका
D) जिन्होंने, उन पर, उसको

View Answer

Related Questions - 4


“शास्त्रों की बात में कविता का दखल समझना, यह भी धर्म के विरुद्ध है।” इस वाक्य में ‘यह’ किस प्रकार का सर्वनाम है?


A) निजवाचक सर्वनाम
B) निश्चवाचक सर्वनाम
C) सम्बन्धवाचक सर्वनाम
D) अनिश्चयवाचक सर्वनाम

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित वाक्यों में से किस वाक्य में सर्वनाम का अशुद्ध प्रयोग हुआ है?


A) वह स्वयं यहाँ नहीं आना चाहती।
B) आपके आग्रह पर मैं दिल्ली जा सकता हूँ।
C) मैं तेरे को घड़ी दूँगा।
D) मुझे इस बैठक की सूचना नहीं थी।

View Answer