Question :
A) सम्बन्धवाचक
B) निश्चयवाचक
C) निजवाचक
D) पुरुषवाचक
Answer : D
वे भ्रष्टाचार के प्रबल विरोधी थे। वाक्य सर्वनाम का कौन-सा प्रकार है?
A) सम्बन्धवाचक
B) निश्चयवाचक
C) निजवाचक
D) पुरुषवाचक
Answer : D
Description :
‘वे भ्रष्टाचार के प्रबल विरोधी थे’ इस वाक्य में ‘अन्य पुरुषवाचक सर्वनाम’ हैं। इसके तीन भेद – उत्तम पुरुष मध्यम पुरुष तथा अन्य पुरुष।
निश्चयवाचक – रोटी मत खाओं, क्योंकि वह जली है।
निजवाचक – उन्होंने मुझे रहने को कहा और आप जा रहे हैं।
Related Questions - 1
संज्ञा के स्थान पर प्रयुक्त होने वाले शब्द को क्या कहते हैं?
A) सर्वनाम
B) विशेषण
C) क्रिया
D) अव्यय
Related Questions - 2
क्या आप घर भी जाएँगे? वाक्य में रेखांकित पद है।
A) संज्ञा
B) विशेषण
C) सर्वनाम
D) क्रिया
Related Questions - 3
किस समूह में सभी सर्वनाम प्रश्नवाचक हैं?
A) कौन, क्या, किसने
B) जो, कोई, वह
C) जिनका, जो, किनका
D) जिन्होंने, उन पर, उसको
Related Questions - 4
रेखांकित सर्वनाम का प्रकार चिह्रित कीजिए-
कोई तो होगा जो तुम्हारी सहायता कर सके।
A) पुरुषवाचक सर्वनाम
B) प्रश्नवाचक सर्वनाम
C) अनिश्चयवाचक सर्वनाम
D) निश्चयवाचक सर्वनाम
Related Questions - 5
उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए वाक्य में सर्वनाम के भेद का सही विकल्प है।
घनश्याम ने अपने आप कार्यक्रम की पूरी तैयारी की ली।
A) संबंधवाचक
B) उत्तम पुरुष
C) मध्यम पुरुष
D) निजवाचक