Question :
A) प्रश्नवाचक सर्वनाम
B) सम्बन्धवाचक सर्वनाम
C) निश्चयवाचक सर्वनाम
D) निजवाचक सर्वनाम
Answer : D
आप की सब राह देख रहे हैं। रेखांकित शब्द कौन-सा सर्वनाम है?
A) प्रश्नवाचक सर्वनाम
B) सम्बन्धवाचक सर्वनाम
C) निश्चयवाचक सर्वनाम
D) निजवाचक सर्वनाम
Answer : D
Description :
आप की सब रहा देख रहे हैं। रेखांकित शब्द में निजवाचक सर्वनाम हैं। प्रश्नवाचक सर्वनाम – कौन, क्या, जैसे – कौन आता है? तुम क्या खा रहे हो ?
संबंधवाचक सर्वनाम – जो, सो, जैसे – वह जो न करे, सो थोड़ा।
निश्चयवाचक सर्वनाम – यह, वह, जैसे – यह मेरा घर है।
Related Questions - 1
‘वह आप ही चला गया।’- वाक्य में रेखांकित शब्द सर्वनाम के किस भेद का उदाहरण है।
A) पुरुषवाचक
B) निजवाचक
C) निश्चयवाचक
D) संबंधवाचक
Related Questions - 2
‘यह घोड़ा अच्छा है’ – इस वाक्य में ‘यह’ क्या है?
A) संज्ञा
B) सर्वनाम
C) विशेषण
D) सार्वनामिक विशेषण
Related Questions - 3
किस समूह में सभी सर्वनाम प्रश्नवाचक हैं?
A) कौन, क्या, किसने
B) जो, कोई, वह
C) जिनका, जो, किनका
D) जिन्होंने, उन पर, उसको
Related Questions - 4
अनिश्च्यवाचक सर्वनाम का अपादान कारक में बहुवचन रुप होगा-
A) किसी से
B) किन से
C) किन्हीं से
D) किन को
Related Questions - 5
निम्नलिखित वाक्यों में से किस वाक्य में सर्वनाम का अशुद्ध प्रयोग हुआ है?
A) वह स्वयं यहाँ नहीं आना चाहती।
B) आपके आग्रह पर मैं दिल्ली जा सकता हूँ।
C) मैं तेरे को घड़ी दूँगा।
D) मुझे इस बैठक की सूचना नहीं थी।