Question :
A) करण
B) अपादान
C) सम्प्रदान
D) कर्म
Answer : B
‘हिमालय से गंगा निकलती है।’ वाक्य में कौन-सा कारक प्रयुक्त है?
A) करण
B) अपादान
C) सम्प्रदान
D) कर्म
Answer : B
Description :
‘हिमालय से गंगा निकलती है।’ इस वाक्य में अपादान कारक है, क्योंकि हिमालय से ‘गंगा’ का अलग होना अपादान कारक की स्थिति को प्रदर्शित करता है।
अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-
करण – अर्पण ने अर्पिता को डंडे से मारा।
सम्प्रदान – सुरभि भाई के लिए मिष्टान लाती है।
कर्म – माँ बच्चे को खाना खिला रही है।
Related Questions - 1
‘राजा भिक्षुक को दान देता है।’ वाक्य में कौन-सा कारक है?
A) कर्म कारक
B) अपादान कारक
C) सम्प्रदान कारक
D) करण कारक
Related Questions - 2
‘को’ और ‘के लिए’ किस कारक के चिह्र है?
A) सम्प्रदान कारक
B) कारण कारक
C) अपादान कारक
D) सम्बोधन कारक
Related Questions - 3
निम्न शब्द में अधिकरण-कारक का प्रयोग हुआ?
A) वाहनारुढ़
B) सत्ताधीश
C) गंगाजल
D) रेखाचित्र
Related Questions - 4
लड़का पेड से गिरा।
उपरोक्त वाक्य में कारक बताइए।
A) सम्प्रदान कारक
B) कर्म कारक
C) अपादान कारक
D) करण कारक
Related Questions - 5
‘उसने उसे छल से पराजित किया’ इस वाक्य में ‘छल से’ में कौन-सा कारक है?
A) कर्त्ता
B) करण
C) अपादान
D) कर्म