Question :

निम्नलिखित शब्दों में से स्त्रीलिंग शब्द है-


A) टकसाल
B) दाग
C) घर
D) खीरा

Answer : A

Description :


टकसाल स्त्रीलिंग शब्द है, जबकि दाग, खीरा, घर पुल्लिंग शब्द हैं।


Related Questions - 1


दिये गये विकल्पों में से ‘सम्राट’ शब्द का स्त्रीलिंग छाँटिये-


A) सम्राटी
B) समराटिन
C) सम्राज्ञी
D) स्त्री-सम्राट्

View Answer

Related Questions - 2


‘भगवान’ शब्द का स्त्रीलिंग शब्द दिए गए विकल्पों में से कौन-सा है?


A) भगवती
B) भाग्यवती
C) भागिनी
D) भाग्यवान

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से कौन-से शब्दों का विकल्प स्त्रीलिंग में नहीं आता?


A) पंजाबी, बंगाली
B) सप्ताह, महीना
C) आँख, नाक
D) गंगा, यमुना

View Answer

Related Questions - 4


निम्न कथनों पर विचार कीजिये और सही उत्तर चुनिएः

 

1. उकारांत तथा आकारांत पुल्लिंग शब्दों को ईकारांत कर देने से वे स्त्रीलिंग हो जाते हैं।

2. जातिबोधक शब्दों के अंतिम स्वर का लोप कर उनमें कहीं ‘इन’ और कही ‘आइन’ प्रत्यय लगाकर स्त्रीलिंग बनाया जाता है।


A) केवल 1 सही है
B) केवल 2 सही है
C) 1 और 2 दोनों सही है
D) 1 और 2 दोनों गलत है

View Answer

Related Questions - 5


लिंग किस भाषा का शब्द है?


A) हिन्दी
B) अंग्रेजी
C) संस्कृत
D) जर्मन

View Answer