Question :

साधु शब्द का स्त्रीलिंग हैं-


A) साध्वी
B) भक्तिन
C) सन्यासिनी
D) पुजारिन

Answer : A

Description :


‘साधु’ शब्द का उपयुक्त स्त्रीलिंग साध्वी है, शेष विकल्प-

 

पुल्लिंग स्त्रीलिंग
 पुजारी   पुजारिन
 संन्यासी  संन्यासिनी
 भक्त  भक्तिन

 


Related Questions - 1


निम्न कथनों पर विचार कीजिये और सही उत्तर चुनिएः

 

1. उकारांत तथा आकारांत पुल्लिंग शब्दों को ईकारांत कर देने से वे स्त्रीलिंग हो जाते हैं।

2. जातिबोधक शब्दों के अंतिम स्वर का लोप कर उनमें कहीं ‘इन’ और कही ‘आइन’ प्रत्यय लगाकर स्त्रीलिंग बनाया जाता है।


A) केवल 1 सही है
B) केवल 2 सही है
C) 1 और 2 दोनों सही है
D) 1 और 2 दोनों गलत है

View Answer

Related Questions - 2


दिये गये विकल्पों में से ‘सम्राट’ शब्द का स्त्रीलिंग छाँटिये-


A) सम्राटी
B) समराटिन
C) सम्राज्ञी
D) स्त्री-सम्राट्

View Answer

Related Questions - 3


स्त्रीलिंग-पुल्लिंग का कौन-सा जोड़ा सही नहीं हैं?


A) देव-देवी
B) मामा-मामी
C) कान्त-कान्ती
D) गधा-गधी

View Answer

Related Questions - 4


‘कमल’ का स्त्रीलिंग बताए।


A) कामले
B) कमलिनी
C) कमली
D) कमलिनि

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द स्त्रीलिंग है?


A) देश
B) नगर
C) द्वीप
D) झील

View Answer