Question :

कवि का स्त्रीलिंग शब्द है-


A) कवित्री
B) कवियत्री
C) कवयित्री
D) कवियित्री

Answer : C

Description :


‘कवि’ का स्त्रीलिंग शब्द कवियित्री है। संस्कृत की अकारान्त संज्ञाएँ पुल्लिंग रुप में अकारान्त कर देने और स्त्रीलिंग रुप में ईकारान्त कर देने से पुल्लिंग-स्त्रीलिंग होती है, जैसे – कर्ता – कर्त्री, पुत्र – पुत्री।


Related Questions - 1


निम्न विकल्पों में पुल्लिंग शब्द कौन-सा है?


A) चील
B) राशि
C) पक्षी
D) कुर्सी

View Answer

Related Questions - 2


हिन्दी के शब्दों का लिंग निर्धारण किसके आधार पर होता है?


A) प्रत्यय
B) संज्ञा
C) क्रिया
D) सर्वनाम

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से कौन-सा शब्द पुल्लिंग है?


A) इच्छा
B) राष्ट्र
C) रक्षा
D) योग्यता

View Answer

Related Questions - 4


शरीर के अंग के आधार पर दिए गए स्त्रीलिंग और पुल्लिंग शब्दों का सही जोड़ा कौन-सा है?


A) ऊँगली – एड़ी (स्त्रीलिंग)
B) कलाई – तलवा (पुल्लिंग)
C) बाँह – जाँघ (स्त्रीलिंग)
D) हाथ – पैर (पुल्लिंग)

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से कौन-सा शब्द ‘बिल्ली’ शब्द का पुल्लिंग है?


A) बिलाय
B) बिलाव
C) बिल्ला
D) बिलौटा

View Answer