Question :

कवि का स्त्रीलिंग शब्द है-


A) कवित्री
B) कवियत्री
C) कवयित्री
D) कवियित्री

Answer : C

Description :


‘कवि’ का स्त्रीलिंग शब्द कवियित्री है। संस्कृत की अकारान्त संज्ञाएँ पुल्लिंग रुप में अकारान्त कर देने और स्त्रीलिंग रुप में ईकारान्त कर देने से पुल्लिंग-स्त्रीलिंग होती है, जैसे – कर्ता – कर्त्री, पुत्र – पुत्री।


Related Questions - 1


‘ऊँट’ शब्द का स्त्रीलिंग रुप है-


A) ऊँटी
B) ऊँटनी
C) ऊँटे
D) ऊँटीन

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में कौन-सा शब्द पुलिंग है?


A) कपट
B) सुन्दरता
C) मूर्खता
D) निद्रा

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द, जो सदैव स्त्रीलिंग में प्रयुक्त होता है?


A) पक्षी
B) बाज
C) मकड़ी
D) गेंडा

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द स्त्रीलिंग है?


A) देश
B) नगर
C) द्वीप
D) झील

View Answer

Related Questions - 5


‘सप्ताह में सात दिन होते हैं।’ प्रस्तुत वाक्य में “दिन” शब्द ______________ है।


A) पुल्लिंग
B) स्त्रीलिंग
C) उभयालिंग
D) कुछ भी नहीं

View Answer