Question :

कवि का स्त्रीलिंग शब्द है-


A) कवित्री
B) कवियत्री
C) कवयित्री
D) कवियित्री

Answer : C

Description :


‘कवि’ का स्त्रीलिंग शब्द कवियित्री है। संस्कृत की अकारान्त संज्ञाएँ पुल्लिंग रुप में अकारान्त कर देने और स्त्रीलिंग रुप में ईकारान्त कर देने से पुल्लिंग-स्त्रीलिंग होती है, जैसे – कर्ता – कर्त्री, पुत्र – पुत्री।


Related Questions - 1


‘कमल’ का स्त्रीलिंग बताए।


A) कामले
B) कमलिनी
C) कमली
D) कमलिनि

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से पुल्लिंग शब्द को पहचानिए-


A) चिड़िया
B) भुजा
C) जाति
D) कपड़ा

View Answer

Related Questions - 3


लिंग की दृष्टि से ‘दही’ क्या हैं?


A) स्त्रीलिंग
B) पुल्लिंग
C) नपुंसकलिंग
D) उभयलिंग

View Answer

Related Questions - 4


साधु शब्द का स्त्रीलिंग हैं-


A) साध्वी
B) भक्तिन
C) सन्यासिनी
D) पुजारिन

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से कौन-सा शब्द स्त्रीलिंग है?


A) सौभाग्य
B) सुन्दरता
C) काव्य
D) चन्द्र

View Answer