Question :

भील का स्त्रीलिंग है-


A) भालू
B) भीलनी
C) भिलीनी
D) भालना

Answer : B

Description :


भील का स्त्रीलिंग शब्द भीलनी है, शेष विकल्प गलत हैं। अकारान्त, आकारान्त शब्द प्रायः पुल्लिंग होते हैं, जैसे – राम, चीता।


Related Questions - 1


पुल्लिंग वाचक शब्द छाँटिए-


A) कैमरा
B) पायल
C) प्लेट
D) तलवार

View Answer

Related Questions - 2


दिए गए चार विकल्पों में से कौन-सा शब्द स्त्रीलिंग है?


A) अध्यक्ष
B) महोदय
C) प्रकृति
D) दुपट्टा

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित शब्दों में से स्त्रीलिंग शब्द को पहचानिए।


A) संसार
B) गौरव
C) समुदाय
D) अश्विनी

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प सही सुमेलित है?

 

पुल्लिंग स्त्रीलिंग
 (a) साहब  (i) साँपिन
 (b) पिता  (ii) हथिनी
 (c) हाथी  (iii) माता
 (d) साँप  (iv) मेम

A) a-(iv), b-(iii), c-(ii), d-(i)
B) a-(iiii), b-(iv), c-(i), d-(ii)
C) a-(ii), b-(i), c-(iv), d-(iii)
D) a-(i), b-(ii), c-(iii), d-(iv)

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से ‘गुरु’ शब्द स्त्रीलिंग कौन-सा है?


A) गुरुनी
B) गुरुआइन
C) गुरुआनी
D) गुरुवती

View Answer