Question :

‘सप्ताह में सात दिन होते हैं।’ प्रस्तुत वाक्य में “दिन” शब्द ______________ है।


A) पुल्लिंग
B) स्त्रीलिंग
C) उभयालिंग
D) कुछ भी नहीं

Answer : A

Description :


दिन शब्द पुल्लिंग है, शेष विकल्प-

 

पुल्लिंग – चित्र, वचन, बड़प्पन, गाल

स्त्रीलिंग – चाँदी, शराब, कॉफी, कलाई

उभयलिंग – पवन, सहाय, विनय


Related Questions - 1


दिए गये विकल्पों में से ‘ज्ञानवती’ का पुल्लिंग शब्द छाँटिए-


A) ज्ञानवत
B) ज्ञानवान
C) ज्ञानयुक्त
D) ज्ञानेय

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से स्त्रीलिंग शब्द को चुनिए-


A) धुँआ
B) संध्या
C) भत्ता
D) धावा

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से पुल्लिंग शब्द है-


A) घास
B) आय
C) व्यय
D) नहर

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित शब्दों में से स्त्रीलिंग शब्दों का चयन कीजिए।


A) अपराध
B) अध्याय
C) स्वदेश
D) स्थापना

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से कौन-से शब्दों का विकल्प स्त्रीलिंग में नहीं आता?


A) पंजाबी, बंगाली
B) सप्ताह, महीना
C) आँख, नाक
D) गंगा, यमुना

View Answer