निम्न कथनों पर विचार कीजिये और सही उत्तर चुनिएः
1. उकारांत तथा आकारांत पुल्लिंग शब्दों को ईकारांत कर देने से वे स्त्रीलिंग हो जाते हैं।
2. जातिबोधक शब्दों के अंतिम स्वर का लोप कर उनमें कहीं ‘इन’ और कही ‘आइन’ प्रत्यय लगाकर स्त्रीलिंग बनाया जाता है।
A) केवल 1 सही है
B) केवल 2 सही है
C) 1 और 2 दोनों सही है
D) 1 और 2 दोनों गलत है
Answer : C
Description :
दिये गये कथन के अनुसार 1 और 2 दोनों सही हैं।
1. उकारांत तथा आकारांत पुल्लिंग शब्दों को ईकारांत कर देने से वे स्त्रीलिंग हो जाते हैं।
जैस – बन्दर-बन्दरी, काला-काली
2. जातिबोधक शब्दों के अंतिम स्वर का लोप कर उनमें कहीं ‘इन’ और कही ‘आइन’ प्रत्यय लगाकर स्त्रीलिंग बनाया जाता है।
जैसे – बाघ-बाघिन, माली-मालिन, पंडित-पंडिताइन।
Related Questions - 1
निम्नलिखित में से ईकारान्त संज्ञा (स्त्रीलिंग) नहीं है-
A) नदी
B) टोपी
C) उदासी
D) पहिया
Related Questions - 2
‘सप्ताह में सात दिन होते हैं।’ प्रस्तुत वाक्य में “दिन” शब्द ______________ है।
A) पुल्लिंग
B) स्त्रीलिंग
C) उभयालिंग
D) कुछ भी नहीं
Related Questions - 3
निम्न में से कौन-सा शब्द ‘बिल्ली’ शब्द का पुल्लिंग है?
A) बिलाय
B) बिलाव
C) बिल्ला
D) बिलौटा
Related Questions - 4
‘भगवान’ शब्द का स्त्रीलिंग शब्द दिए गए विकल्पों में से कौन-सा है?
A) भगवती
B) भाग्यवती
C) भागिनी
D) भाग्यवान