Question :

निम्नलिखित में कौन-सा स्त्रीलिंग शब्द है?


A) नमक
B) लौंग
C) भात
D) पनीर

Answer : B

Description :


‘लौंग’ स्त्रीलिंग शब्द हैं।

स्त्रीलिंग – चाय, शराब, पालक, मूँग, राई, इलायची, दालचीनी, सुपारी।

पुल्लिंग – अदरक, जायफल, मसाला, कपूर, जीरा, धनिया, अनारदाना।


Related Questions - 1


निम्न कथनों पर विचार कीजिये और सही उत्तर चुनिएः

 

1. उकारांत तथा आकारांत पुल्लिंग शब्दों को ईकारांत कर देने से वे स्त्रीलिंग हो जाते हैं।

2. जातिबोधक शब्दों के अंतिम स्वर का लोप कर उनमें कहीं ‘इन’ और कही ‘आइन’ प्रत्यय लगाकर स्त्रीलिंग बनाया जाता है।


A) केवल 1 सही है
B) केवल 2 सही है
C) 1 और 2 दोनों सही है
D) 1 और 2 दोनों गलत है

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द पुल्लिंग है?


A) लगन
B) मीमांसा
C) आहट
D) माधुर्य

View Answer

Related Questions - 3


स्त्रीलिंग शब्द अलग कीजिए-


A) हुलास
B) हरकत
C) हमला
D) हवाल

View Answer

Related Questions - 4


दिए गए विकल्पों में से ‘विधुर’ का स्त्रीलिंग कौन-सा है?


A) विधुराइन
B) विधुरनी
C) विधवा
D) विधुरी

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से पुल्लिंग शब्द है-


A) घास
B) आय
C) व्यय
D) नहर

View Answer