Question :

निम्नांकित शब्दों में पुल्लिंग का चयन कीजिए-


A) रात
B) साँस
C) मूर्खता
D) मोती

Answer : D

Description :


‘मोती’ पुल्लिंग शब्द है, जबकि शेष विकल्प रात, साँस, मूर्खता स्त्रीलिंग शब्द हैं। रत्नों के नाम पुल्लिंग होते हैं, जैसे – मणिक, पन्ना, हीरा, जवाहर।


Related Questions - 1


दिए गए विकल्पों में से ‘विधुर’ का स्त्रीलिंग कौन-सा है?


A) विधुराइन
B) विधुरनी
C) विधवा
D) विधुरी

View Answer

Related Questions - 2


निम्नांकित शब्दों में पुल्लिंग का चयन कीजिए-


A) हवा
B) कोयल
C) दारा
D) शिक्षा

View Answer

Related Questions - 3


अप्राणिवाचक शब्दों के लिंग निर्णय का आधार है-


A) उनके साथ प्रयुक्त क्रिया
B) उनके साथ प्रयुक्त विशेषण
C) उनके साथ प्रयुक्त अव्यय
D) A और B दोनों सही हैं।

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से स्त्रीलिंग शब्द को चुनिए-


A) धुँआ
B) संध्या
C) भत्ता
D) धावा

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित युग्मों में से एक लिंग की दृष्टि से शुद्ध है-


A) सम्राट-सम्राटिनी
B) वीरांगने-वीरांगना
C) गोप-गोविनी
D) सुलोचन-सुलोचना

View Answer