Question :
A) रात
B) साँस
C) मूर्खता
D) मोती
Answer : D
निम्नांकित शब्दों में पुल्लिंग का चयन कीजिए-
A) रात
B) साँस
C) मूर्खता
D) मोती
Answer : D
Description :
‘मोती’ पुल्लिंग शब्द है, जबकि शेष विकल्प रात, साँस, मूर्खता स्त्रीलिंग शब्द हैं। रत्नों के नाम पुल्लिंग होते हैं, जैसे – मणिक, पन्ना, हीरा, जवाहर।
Related Questions - 1
अप्राणिवाचक शब्दों के लिंग निर्णय का आधार है-
A) उनके साथ प्रयुक्त क्रिया
B) उनके साथ प्रयुक्त विशेषण
C) उनके साथ प्रयुक्त अव्यय
D) A और B दोनों सही हैं।
Related Questions - 2
निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प सही सुमेलित है?
पुल्लिंग | स्त्रीलिंग |
(a) साहब | (i) साँपिन |
(b) पिता | (ii) हथिनी |
(c) हाथी | (iii) माता |
(d) साँप | (iv) मेम |
A) a-(iv), b-(iii), c-(ii), d-(i)
B) a-(iiii), b-(iv), c-(i), d-(ii)
C) a-(ii), b-(i), c-(iv), d-(iii)
D) a-(i), b-(ii), c-(iii), d-(iv)
Related Questions - 3
Related Questions - 4
_____________ स्त्रीलिंग शब्द होते हैं।
A) वृक्षों के नाम
B) देशों के नाम
C) पर्वतों के नाम
D) नक्षत्रों के नाम
Related Questions - 5
शरीर के अंग के आधार पर दिए गए स्त्रीलिंग और पुल्लिंग शब्दों का सही जोड़ा कौन-सा है?
A) ऊँगली – एड़ी (स्त्रीलिंग)
B) कलाई – तलवा (पुल्लिंग)
C) बाँह – जाँघ (स्त्रीलिंग)
D) हाथ – पैर (पुल्लिंग)