Question :
A) रात
B) साँस
C) मूर्खता
D) मोती
Answer : D
निम्नांकित शब्दों में पुल्लिंग का चयन कीजिए-
A) रात
B) साँस
C) मूर्खता
D) मोती
Answer : D
Description :
‘मोती’ पुल्लिंग शब्द है, जबकि शेष विकल्प रात, साँस, मूर्खता स्त्रीलिंग शब्द हैं। रत्नों के नाम पुल्लिंग होते हैं, जैसे – मणिक, पन्ना, हीरा, जवाहर।
Related Questions - 2
Related Questions - 3
निम्न कथनों पर विचार कीजिये और सही उत्तर चुनिएः
1. उकारांत तथा आकारांत पुल्लिंग शब्दों को ईकारांत कर देने से वे स्त्रीलिंग हो जाते हैं।
2. जातिबोधक शब्दों के अंतिम स्वर का लोप कर उनमें कहीं ‘इन’ और कही ‘आइन’ प्रत्यय लगाकर स्त्रीलिंग बनाया जाता है।
A) केवल 1 सही है
B) केवल 2 सही है
C) 1 और 2 दोनों सही है
D) 1 और 2 दोनों गलत है