Question :

निम्नलिखित में कौन-सा पुल्लिंग शब्द है?


A) गिलहरी
B) कोयल
C) खटमल
D) मक्खी

Answer : C

Description :


‘खटमल’ पुल्लिंग शब्द है।

 

पुल्लिंग शब्द – लोहा, मकान, पर्वत, नाटक, चश्मा चेत्र।

स्त्रीलिंग शब्द – गिलहरी, कोयल, मक्खी, कुर्सी, गर्दन।


Related Questions - 1


‘पुजारी’ शब्द का स्त्रीलिंग रुप दिए गए विकल्पों में से कौन-सा है?


A) पुजारिन
B) पूजाराइन
C) यूजारिन
D) पूजारीन

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द, जो सदैव स्त्रीलिंग में प्रयुक्त होता है?


A) पक्षी
B) बाज
C) मकड़ी
D) गेंडा

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द स्त्रीलिंग है?


A) देश
B) नगर
C) द्वीप
D) झील

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में कौन-सा शब्द स्त्रीलिंग है?


A) विवाद
B) सार
C) रुप
D) आय

View Answer

Related Questions - 5


निम्न कथनों पर विचार कीजिये और सही उत्तर चुनिएः

 

1. उकारांत तथा आकारांत पुल्लिंग शब्दों को ईकारांत कर देने से वे स्त्रीलिंग हो जाते हैं।

2. जातिबोधक शब्दों के अंतिम स्वर का लोप कर उनमें कहीं ‘इन’ और कही ‘आइन’ प्रत्यय लगाकर स्त्रीलिंग बनाया जाता है।


A) केवल 1 सही है
B) केवल 2 सही है
C) 1 और 2 दोनों सही है
D) 1 और 2 दोनों गलत है

View Answer