Question :
A) वृक्षों के नाम
B) देशों के नाम
C) पर्वतों के नाम
D) नक्षत्रों के नाम
Answer : D
_____________ स्त्रीलिंग शब्द होते हैं।
A) वृक्षों के नाम
B) देशों के नाम
C) पर्वतों के नाम
D) नक्षत्रों के नाम
Answer : D
Description :
नक्षत्रों के नाम स्त्रीलिंग शब्द होते हैं, जैसे – भरणी, अश्विनी, रोहिणी इत्यादि।
वृक्ष – पीपल, शीशम, सागौन (पुल्लिंग)। लीची, नाशपाती, नारंगी (स्त्रीलिंग)।
देश – भारत, नेपाल, भूटान (पुल्लिंग)।
पर्वत – अरावली, हिमालय, कंचनजंघा (पुल्लिंग)।
Related Questions - 1
निम्न में से कौन-सा शब्द ‘बिल्ली’ शब्द का पुल्लिंग है?
A) बिलाय
B) बिलाव
C) बिल्ला
D) बिलौटा
Related Questions - 2
निम्नलिखित में से कौन-सा स्त्रीलिंग में प्रयुक्त होता है?
A) ऋतु
B) पण्डित
C) हंस
D) आचार्य
Related Questions - 3
दिए गए चार विकल्पों में से कौन-सा शब्द स्त्रीलिंग है?
A) अध्यक्ष
B) महोदय
C) प्रकृति
D) दुपट्टा
Related Questions - 4
Related Questions - 5
निम्न कथनों पर विचार कीजिये और सही उत्तर चुनिएः
1. उकारांत तथा आकारांत पुल्लिंग शब्दों को ईकारांत कर देने से वे स्त्रीलिंग हो जाते हैं।
2. जातिबोधक शब्दों के अंतिम स्वर का लोप कर उनमें कहीं ‘इन’ और कही ‘आइन’ प्रत्यय लगाकर स्त्रीलिंग बनाया जाता है।
A) केवल 1 सही है
B) केवल 2 सही है
C) 1 और 2 दोनों सही है
D) 1 और 2 दोनों गलत है