Question :

_____________ स्त्रीलिंग शब्द होते हैं।


A) वृक्षों के नाम
B) देशों के नाम
C) पर्वतों के नाम
D) नक्षत्रों के नाम

Answer : D

Description :


नक्षत्रों के नाम स्त्रीलिंग शब्द होते हैं, जैसे – भरणी, अश्विनी, रोहिणी इत्यादि।

वृक्ष – पीपल, शीशम, सागौन (पुल्लिंग)। लीची, नाशपाती, नारंगी (स्त्रीलिंग)।

देश – भारत, नेपाल, भूटान (पुल्लिंग)।

पर्वत – अरावली, हिमालय, कंचनजंघा (पुल्लिंग)।


Related Questions - 1


दिए गए चार विकल्पों में से कौन-सा शब्द स्त्रीलिंग है?


A) अध्यक्ष
B) महोदय
C) प्रकृति
D) दुपट्टा

View Answer

Related Questions - 2


साधु शब्द का स्त्रीलिंग हैं-


A) साध्वी
B) भक्तिन
C) सन्यासिनी
D) पुजारिन

View Answer

Related Questions - 3


लिंग किस भाषा का शब्द है?


A) हिन्दी
B) अंग्रेजी
C) संस्कृत
D) जर्मन

View Answer

Related Questions - 4


‘एकाकिनी’ शब्द का लिंग बदलें।


A) एक
B) एकाकिन
C) एकाकी
D) एकाकिनी

View Answer

Related Questions - 5


दिए विकल्पों में से पुल्लिंग शब्द कौन-सा है?


A) घाघरा
B) वृष्टि
C) रात्रि
D) नृप

View Answer