Question :

‘सूर्य’ शब्द का स्त्रीलिंग क्या होगा?


A) सूर्याणी
B) सूर्या
C) सूर्यायी
D) सूर्यो

Answer : B

Description :


‘सूर्य’ का स्त्रीलिंग शब्द सूर्या है। संस्कृत के बहुत से अकारान्त विशेषण शब्दों के अन्त में आ लगा देने से स्त्रीलिंग हो जाते हैं, जैसे – तनया, अबला, आत्मज।


Related Questions - 1


निम्न कथनों पर विचार कीजिये और सही उत्तर चुनिएः

 

1. उकारांत तथा आकारांत पुल्लिंग शब्दों को ईकारांत कर देने से वे स्त्रीलिंग हो जाते हैं।

2. जातिबोधक शब्दों के अंतिम स्वर का लोप कर उनमें कहीं ‘इन’ और कही ‘आइन’ प्रत्यय लगाकर स्त्रीलिंग बनाया जाता है।


A) केवल 1 सही है
B) केवल 2 सही है
C) 1 और 2 दोनों सही है
D) 1 और 2 दोनों गलत है

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में पुल्लिंग शब्द है-


A) सरसों
B) मकई
C) सारस
D) मूँग

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द स्त्रीलिंग है?


A) देश
B) नगर
C) द्वीप
D) झील

View Answer

Related Questions - 4


दिए विकल्पों में से स्त्रीलिंग शब्द कौन-सा है?


A) पुदीना
B) भ्रमर
C) चूल्हा
D) काया

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित शब्दों में से स्त्रीलिंग शब्द है-


A) टकसाल
B) दाग
C) घर
D) खीरा

View Answer