Question :

‘कृष्ण’ शब्द का स्त्रीलिंग शब्द पहचानिए।


A) कृष्णा
B) कृष्ण
C) कृषा
D) कृश

Answer : A

Description :


‘कृष्ण’ शब्द का स्त्रीलिंग कृष्णा है। संस्कृत के बहुत से अकारान्त विशेषण शब्दों के अन्त में ‘आ’ लगा देने से स्त्रीलिंग हो जाते हैं, जैसे- सुत-सुता, अनुज-अनुजा।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द पुल्लिंग है? 


A) वचन
B) हानि
C) प्यास
D) बचत

View Answer

Related Questions - 2


“राजस्थान में अनेक बोलियाँ बोली जाती है।” वाक्य में ‘बोलियाँ’ शब्द है-


A) भाषा
B) पुल्लिंग
C) स्त्रीलिंग
D) बोली

View Answer

Related Questions - 3


‘ब्राह्मण’ का स्त्रीलिंग बताएं।


A) ब्रम्ही
B) ब्रम्हिनी
C) ब्राम्ही
D) ब्राह्मणी

View Answer

Related Questions - 4


“ठठेरा” शब्द का लिंग परिवर्तित कीजिए।


A) ठटेरिन
B) ठठेरिनी
C) ठठेरी
D) ठठारी

View Answer

Related Questions - 5


इनमें से कौन-सा शब्द पुल्लिंग नहीं है?


A) बनावट
B) छाता
C) सूर्य
D) अमरुद

View Answer