Question :

निम्नलिखित शब्दों मे किस एक का लिंग परिवर्तन हिन्दी भाषा में प्रचलित नहीं है?


A) चाचा
B) बहन
C) कोयल
D) भैंसा

Answer : C

Description :


उपर्युक्त विकल्प में से हिन्दी भाषा में कोयल का लिंग परिवर्तन प्रचलित नहीं हैं। कोयल शब्द सदैव स्त्रीलिंग में होता है, किन्तु लिंग परिवर्तित करते समय आगे नर या मादा जोड़ दिया जाता है, जैसे- नर कौआ-मादा कौआ, नर कोयल-मादा कोयल। शेष विकल्प में लिंग परिवर्तन होता है, जैसे – चाचा-चाची, बहन-भाई, भैंसा-भैंस।


Related Questions - 1


विकल्पों में से पुल्लिंग शब्द का चयन करें।


A) तेजस्वी
B) परोपकारिणी
C) तपस्विनी
D) हंसिनी

View Answer

Related Questions - 2


‘कहार’ का लिंग बदलें।


A) कहार
B) काहूराइन
C) कहारिइन
D) कहारिन

View Answer

Related Questions - 3


स्त्रीलिंग शब्द अलग कीजिए-


A) हुलास
B) हरकत
C) हमला
D) हवाल

View Answer

Related Questions - 4


दिए गए चार विकल्पों में से कौन-सा शब्द स्त्रीलिंग है?


A) अध्यक्ष
B) महोदय
C) प्रकृति
D) दुपट्टा

View Answer

Related Questions - 5


‘वर’ का स्त्रीलिंग बताएं।


A) नारी
B) दुल्हन
C) वधू
D) बहू

View Answer