Question :
A) चित्रकार
B) चील
C) विद्वान
D) खरगोश
Answer : A
दिए गए विकल्पों में से कौन-सा शब्द पुल्लिंग तथा स्त्रीलिंग दोनों में प्रयुक्त होता है?
A) चित्रकार
B) चील
C) विद्वान
D) खरगोश
Answer : A
Description :
चित्रकार शब्द स्त्रीलिंग तथा पुल्लिंग दोनों में प्रयुक्त होता है, राष्ट्रपति, राज्यपाल, प्रधानमंत्री, पुलिस, डॉक्टर, साहित्यकार औपाधिक शब्द स्त्रीलिंग तथा पुल्लिंग दोनों में प्रयुक्त होते हैं, जबकि शेष विकल्प चील (स्त्रीलिंग), विद्वान, खरगोश (पुल्लिंग) है।
Related Questions - 1
स्त्रीलिंग-पुल्लिंग का कौन-सा जोड़ा सही नहीं हैं?
A) देव-देवी
B) मामा-मामी
C) कान्त-कान्ती
D) गधा-गधी
Related Questions - 2
निम्न कथनों पर विचार कीजिये और सही उत्तर चुनिएः
1. उकारांत तथा आकारांत पुल्लिंग शब्दों को ईकारांत कर देने से वे स्त्रीलिंग हो जाते हैं।
2. जातिबोधक शब्दों के अंतिम स्वर का लोप कर उनमें कहीं ‘इन’ और कही ‘आइन’ प्रत्यय लगाकर स्त्रीलिंग बनाया जाता है।
A) केवल 1 सही है
B) केवल 2 सही है
C) 1 और 2 दोनों सही है
D) 1 और 2 दोनों गलत है