Question :

दिए गए विकल्पों में से कौन-सा शब्द पुल्लिंग तथा स्त्रीलिंग दोनों में प्रयुक्त होता है?


A) चित्रकार
B) चील
C) विद्वान
D) खरगोश

Answer : A

Description :


चित्रकार शब्द स्त्रीलिंग तथा पुल्लिंग दोनों में प्रयुक्त होता है, राष्ट्रपति, राज्यपाल, प्रधानमंत्री, पुलिस, डॉक्टर, साहित्यकार औपाधिक शब्द स्त्रीलिंग तथा पुल्लिंग दोनों में प्रयुक्त होते हैं, जबकि शेष विकल्प चील (स्त्रीलिंग), विद्वान, खरगोश (पुल्लिंग) है।


Related Questions - 1


निम्न में से ‘गुरु’ शब्द स्त्रीलिंग कौन-सा है?


A) गुरुनी
B) गुरुआइन
C) गुरुआनी
D) गुरुवती

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में कौन-सा शब्द पुलिंग है?


A) कपट
B) सुन्दरता
C) मूर्खता
D) निद्रा

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द स्त्रीलिंग है?


A) जहाज
B) जलयान
C) जमीन
D) जुलूस

View Answer

Related Questions - 4


अप्राणिवाचक शब्दों के लिंग निर्णय का आधार है-


A) उनके साथ प्रयुक्त क्रिया
B) उनके साथ प्रयुक्त विशेषण
C) उनके साथ प्रयुक्त अव्यय
D) A और B दोनों सही हैं।

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित शब्दों में से एक स्त्रीलिंग शब्द है-


A) डोर
B) रस्सा
C) धागा
D) सूत

View Answer