Question :

निम्न में से ‘गुरु’ शब्द स्त्रीलिंग कौन-सा है?


A) गुरुनी
B) गुरुआइन
C) गुरुआनी
D) गुरुवती

Answer : B

Description :


‘गुरु’ का स्त्रीलिंग शब्द गुरुआइन है। उपर्युक्त व्याख्या का अवलोकन करें।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प सही सुमेलित है?

 

पुल्लिंग स्त्रीलिंग
 (a) साहब  (i) साँपिन
 (b) पिता  (ii) हथिनी
 (c) हाथी  (iii) माता
 (d) साँप  (iv) मेम

A) a-(iv), b-(iii), c-(ii), d-(i)
B) a-(iiii), b-(iv), c-(i), d-(ii)
C) a-(ii), b-(i), c-(iv), d-(iii)
D) a-(i), b-(ii), c-(iii), d-(iv)

View Answer

Related Questions - 2


विकल्पों में से स्त्रीलिंग शब्द का चयन करें।


A) राजन
B) छात्र
C) सागर
D) अग्रजा

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित शब्दों में से स्त्रीलिंग शब्दों का चयन कीजिए।


A) अपराध
B) अध्याय
C) स्वदेश
D) स्थापना

View Answer

Related Questions - 4


निम्न कथनों पर विचार कीजिये और सही उत्तर चुनिएः

 

1. उकारांत तथा आकारांत पुल्लिंग शब्दों को ईकारांत कर देने से वे स्त्रीलिंग हो जाते हैं।

2. जातिबोधक शब्दों के अंतिम स्वर का लोप कर उनमें कहीं ‘इन’ और कही ‘आइन’ प्रत्यय लगाकर स्त्रीलिंग बनाया जाता है।


A) केवल 1 सही है
B) केवल 2 सही है
C) 1 और 2 दोनों सही है
D) 1 और 2 दोनों गलत है

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द पुल्लिंग है?


A) लगन
B) मीमांसा
C) आहट
D) माधुर्य

View Answer