Question :

क्रिया के किस रुप में कर्ता के अनुसार लिंग परिवर्तन नहीं होता है?


A) वर्तमानकालिक रुप में
B) भविष्यकालिक रुप में
C) भूतकालिक रुप में
D) आज्ञार्थक रुप में

Answer : C

Description :


जब वाक्य की क्रिया के लिंग, वचन और पुरुष, कर्म के लिंग, वचन और पुरुष के अनुसार हो, तब कर्मणि प्रयोग होता है, जैसे- सीता ने पत्र लिखा, इसमें कर्म के अनुसार क्रिया का लिंग परिवर्तन हुआ है, न कि कर्ता के अनुसार इसमें क्रिया भूतकालिक रुप में है।


Related Questions - 1


‘सप्ताह में सात दिन होते हैं।’ प्रस्तुत वाक्य में “दिन” शब्द ______________ है।


A) पुल्लिंग
B) स्त्रीलिंग
C) उभयालिंग
D) कुछ भी नहीं

View Answer

Related Questions - 2


दिये गये विकल्पों में से ‘सम्राट’ शब्द का स्त्रीलिंग छाँटिये-


A) सम्राटी
B) समराटिन
C) सम्राज्ञी
D) स्त्री-सम्राट्

View Answer

Related Questions - 3


‘वर’ का स्त्रीलिंग बताएं।


A) नारी
B) दुल्हन
C) वधू
D) बहू

View Answer

Related Questions - 4


निम्नांकित में पुल्लिंग शब्द कौन-सा है?


A) मजा
B) सजा
C) कजा
D) रजा

View Answer

Related Questions - 5


दिए विकल्पों में से स्त्रीलिंग शब्द कौन-सा है?


A) पुदीना
B) भ्रमर
C) चूल्हा
D) काया

View Answer