Question :
A) रत्न-आग
B) आग-साँप
C) रत्न-साँप
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : C
निम्न शब्द-युग्म के सही अर्थ-भेद का चयन कीजिए।
‘मणि-मणी’
A) रत्न-आग
B) आग-साँप
C) रत्न-साँप
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : C
Description :
इस प्रकार समरुपी भिन्नार्थक शब्द हैं।
मणि रत्न मणी साँप
मत राय मति बुद्धि
Related Questions - 1
सही अर्थ वाला शब्द-युग्म कौन-सा है?
A) आकर-आकार = खान-आकृति
B) कुल-कूल = वंश-शीतल
C) निर्जर-निर्झर = शून्य-झरना
D) शर-सर = बाण-भला आदमी
Related Questions - 2
‘अलक’ और ‘अलिक’ का अर्थ है-
A) केश और मस्तक
B) मस्तक और मांग
C) तेल और मस्तक
D) पलक और मस्तक
Related Questions - 3
“आपात-आपाद” युग्म का सही अर्थ होगा-
A) आकस्मिक घटना-मानसिक कष्ट
B) मानसिक कष्ट-पैरों तक
C) आकस्मिक घटना-पैरों तक
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
‘ कढ़ाई ’ और ‘ कढ़ाही ’ का अर्थ है-
A) सिलाई और लोहे का बर्तन
B) किसीदाकारी और टिन का बर्तन
C) कसीदाकारी और लोहे का बर्तन
D) कासीदाकारी और पीतल के बर्तन
Related Questions - 5
भिन्नार्थक समोच्चरित शब्दों की सही जोड़ी नहीं है-
A) दिन-दीन
B) उत्तर-उतर
C) शांत-श्रांत
D) स्त्री-पुरुष