Question :

नीचे दिए गए शब्दों के अर्थ बताइए-

 

‘ अमूल ’ और ‘ अमूल्य ’


A) जकड़रहित और कीमती
B) जालरहित और कीमती
C) जड़रहित और कीमती
D) जलरहित और कीमती

Answer : C

Description :


इस प्रकार समरुपी भिन्नार्थक शब्द है-

 

अमूल    जड़रहित                अमूल्य     कीमती

अर्घ      अंजुली भर जल देना      अर्ध्य      बहुमूल्य/पूजनीय


Related Questions - 1


‘ खोआ ’ और ‘ खोया ’ का अर्थ है-


A) गुमसुम और दूध से बना पदार्थ
B) खुदा हुआ और दूध से बना पदार्थ
C) खुदा हुआ और नीचे गिरना
D) मावा और भूल गया

View Answer

Related Questions - 2


‘ कपिश ’ और ‘ कपीश ’ का अर्थ है-


A) केकड़ा और कूड़ा
B) बंदर और बेल
C) गर्मी और बंदर
D) मटमैला और बंदर

View Answer

Related Questions - 3


निम्न शब्द-युग्म के विकल्पों में कोई एक विकल्प सही नहीं है।

 

गलत युग्म का चयन कीजिए।


A) मणि-मणी
B) लवण-लवन
C) लेश-लेस
D) वक-बहुला

View Answer

Related Questions - 4


“धन-धना” शब्द-युग्म के सही अर्थ-भेद का चयन कीजिए।


A) सम्पत्ति-धृष्ट
B) सूर्य-प्रीतम
C) लहर-सम्पत्ति
D) सम्पत्ति-प्रीतम

View Answer

Related Questions - 5


‘कंकाल-कंगाल’ शब्द-युग्म के सही अर्थ-भेद का चयन कीजिए।


A) अस्थिपंजर-दरिद्र
B) ककर्श-भिखारी
C) आकिंचन-बेईमान
D) दरिद्र-आकिंचन

View Answer