Question :

नीचे दिए गए शब्दों के अर्थ बताइए-

 

‘ अमूल ’ और ‘ अमूल्य ’


A) जकड़रहित और कीमती
B) जालरहित और कीमती
C) जड़रहित और कीमती
D) जलरहित और कीमती

Answer : C

Description :


इस प्रकार समरुपी भिन्नार्थक शब्द है-

 

अमूल    जड़रहित                अमूल्य     कीमती

अर्घ      अंजुली भर जल देना      अर्ध्य      बहुमूल्य/पूजनीय


Related Questions - 1


“ अनु ” का अर्थ _______________ होता है, परन्तु “अणु” का अर्थ कण होता है। ये समरुपी भिन्नर्थक शब्द हैं।


A) छोटा
B) पीछे
C) बारीक
D) सिलवट

View Answer

Related Questions - 2


‘ मनोज ’ और ‘ मनुज ’ का अर्थ बताओ-


A) कामिनी और मानव
B) कमल और मानव
C) काजल और मानव
D) कामदेव और मानव

View Answer

Related Questions - 3


“जूठा-झूठा” शब्द-युग्म के सही अर्थ-भेद का चयन कीजिए।


A) असत्यवादी-नजर
B) उच्छिष्ठ भोजन-असत्यवादी
C) सदाचार पद्धति-सत्यवादी
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


शब्द-युग्म ‘पर्यन्त-पर्यंक’ के सही अर्थ भेद का चयन कीजिए।


A) तड़-कीचड़
B) तक-पलंग
C) पयप्ति-पलंग
D) समग्र-पीड़क

View Answer

Related Questions - 5


निम्न शब्द-युग्म के सही अर्थ-भेद का चयन कीजिए।

 

‘मणि-मणी’


A) रत्न-आग
B) आग-साँप
C) रत्न-साँप
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer