Question :

‘ बाण और तालाब ’ के भिन्न-भिन्न अर्थ बताने वाले शब्द की सही जोड़ी है-


A) शर-सिंधु
B) कृपाण-उदधि
C) शर-सर
D) सेंधव-पुष्कर

Answer : C

Description :


इस प्रकार समरुपी भिन्नार्थक शब्द है-

वाण  शर        तालाब  सर

बलि  भेंट        बली   वीर


Related Questions - 1


‘ अपर ’ और ‘ अपार ’ का क्या अर्थ है?


A) दूसरा और अत्यधिक
B) चौथा और अत्यधिक
C) पहला और अत्यधिक
D) तीसरा और अत्यधिक

View Answer

Related Questions - 2


‘आरसी’ का अर्थ _______________ होता है, परन्तु ‘आरषी’ का अर्थ वैदिक वाणी होता है। ये समरुपी भिन्नार्थक शब्द है।


A) कमज़ोर
B) चेहरा
C) दर्पण
D) मोहित

View Answer

Related Questions - 3


‘ दुम ’ और ‘ द्रुम ’ का अर्थ है-


A) पूँछ और झाड़ी
B) पूँछ और पेड़
C) पूँछ और लता
D) पूँछ और पहाड़

View Answer

Related Questions - 4


‘ कोट ’ और ‘ कोटि ’ का अर्थ है-


A) बुरा अनाज और कमर
B) कोट (एक प्रकार का वस्त्र) और कुर्ते के ऊपर पहनने वाला वस्त्र
C) किला और करोड़
D) छत और करोड़

View Answer

Related Questions - 5


चिर/चीर का अर्थ क्या है?


A) नया/पुराना
B) किला/कास
C) पुराना/कपड़ा
D) चर/अचर

View Answer