Question :

‘ सारी पृथ्वी के राजा ’ को कहते हैं-


A) चक्रवर्ती
B) चक्रवात
C) चौधरी
D) चक्रात

Answer : A

Description :


सारी पृथ्वी के राजा को – चक्रवर्ती

चक्र के रुप में घूमती हुई चलने वाली हवा – चक्रवात

वह व्यक्ति जो अगुआ होकर हर काम में हाथ डालता हो - चौधरी


Related Questions - 1


‘ युगों से चले आने वाले ’ के लिए एक शब्द होगा-


A) अर्वाचीन
B) युगान्तर
C) युगान्त
D) सनातन

View Answer

Related Questions - 2


वाक्यांशों और उनके लिए प्रयुक्त शब्दों के निम्नलिखित युग्मों में सही युग्म का चयन कीजिए।


A) जो स्त्री अभिनय करे - अभिनेता
B) जो व्याकरण जानता हो - व्याकरणिक
C) आँखों से परे - प्रत्यक्ष
D) लौटकर आया हुआ - प्रत्यागत

View Answer

Related Questions - 3


‘ बिना पलक झपकाए ’ के लिए एक शब्द है-


A) निष्पलक
B) निःस्पृह
C) निर्निमेष
D) निर्विकार

View Answer

Related Questions - 4


‘ बहुत अधिक बोलने वाला व्यक्ति ’ के लिए उपयुक्त शब्द है-


A) वक्ता
B) अधिवक्ता
C) प्रवक्ता
D) वाचाल

View Answer

Related Questions - 5


‘जिस व्यक्ति का चित्त किसी भी देश, काल और परिस्थिति में एकसमान रहता है’, उसके लिए उपयुक्त शब्द है।


A) अलौकिक
B) स्थिरचित्त
C) शांतचित
D) समदर्शी

View Answer